चलो करें मतदान, सड़कों पर निकले बच्चे
चलो करें मतदान, सड़कों पर निकले बच्चे प्रभात खबर की मुहिम वोट करें, देश गढ़ेंस्कूल की छात्र-छात्राओं ने निकली जागरूकता रैलीसिमरी बख्तियारपुर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रभात खबर ने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वोट करें देश गढ़े अभियान के तहत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जागरूकता रैली निकाली. रैली […]
चलो करें मतदान, सड़कों पर निकले बच्चे प्रभात खबर की मुहिम वोट करें, देश गढ़ेंस्कूल की छात्र-छात्राओं ने निकली जागरूकता रैलीसिमरी बख्तियारपुर गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रभात खबर ने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वोट करें देश गढ़े अभियान के तहत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जागरूकता रैली निकाली. रैली में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने वोट करने की अपील करते स्टेशन चौक से होते हुए शर्मा चौक, प्रखंड मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय थाना चौक, पुरानी बाजार होते हुए लोगों को जागरूक किया. आज होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.जागो, उठो, करो मतदान छात्र-छात्राओं ने युवा तुम देश की शान हो जागो-उठो-करो मतदान, सोच समझकर देंगें वोट अब नहीं चलेगा दारु नोट. चूल्हा-चौका भंसा-भात पहले मतदान फिर भोजन, जन-जन की है यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, वोट करें देश गढ़ें. बढ़ाए कदम, जैसे अनेक तख्ती पर लिखें स्लोगन से लोगों को जागरूक करते रहे. भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का संकल्पयुवा मतदाता नीतू कुमारी, नुसरत प्रवीण, गजाला, साजिया, पूजा, ऐश्वर्या, नाजिया ने बताया कि मैं पहली बार वोट देने जा रही हूं. मैं स्वच्छ, ईमानदार, विकास करने वाले जनप्रतिनिधि को ही अपना मत दूंगी. छात्राओं ने कहा कि पहली बार मतदान करने का अधिकार मिला है. राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त जनप्रतिनिधि देने की मंशा है. तांकि भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का संकल्प पूरा हो सके. मतदाता जागरूकता रैली में प्रभात खबर के साथ सहयोगी की भूमिका कोशी कम्प्युटर सेंटर, स्वयं सेवी संस्था नव जागृति युवा क्लब विभिन्न स्कू लों के छात्र-छात्रों ने हिस्सा लिया. रैली में रवि कुमार रंजन, गोविन्द, रणवीर, आशिष, अजय, बेबी रानी, प्रेरणा, बंटी, नेहा, अफजल, पल्लवी, अमरेश, सोमलता, राहुल, हंजला, बशर, बासीत, नूर सबा, याशमीन, नेहा, कुन्दन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं शामिल थे. फोटो-रैली 10- छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक