अब कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की तैयारी

सहरसा : सदर गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होते ही जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में लग चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:33 PM

सहरसा : सदर गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होते ही जिला प्रशासन अब मतगणना की तैयारी में लग चुकी है. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की बात कही है.

स्थानीय जिला स्कूल केंद्र पर 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र व 75 -सहरसा विस क्षेत्र के लिए बनाये गये मतगणना केंद्र पर इवीएम स्ट्रांग रूम को देर रात सील किये जाने के बाद वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक व आरओ की मौजूदगी में गुरुवार देर रात तक सारा इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद अभ्यर्थियों की मौजूदगी में इवीएम रूम को सील कर सुरक्षा व्यवस्था को तैनात कर दिया गया है.

वहीं राजकीय कन्या उच्च मतगणना केंद्र पर 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र व 77-महिषी विस क्षेत्र के इवीएम स्ट्रांग रूम में सील करने के बाद वहां भी सुरक्षा बल की कड़ी पहरेदारी लगा दी गयी है. दोनों ही मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक लगा दिया गया है.

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्गत प्राधिकार पत्र दिखाने के बाद ही सुरक्षा कर्मी अधिकारी से लेकर कर्मी तक को अंदर प्रवेश करने दे रहे थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान की सफलता को देख मतगणना कार्य को भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने का दावा किया है. डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की नजर से दोनों ही मतगणना केंद्र पर नजर रखी जा रही है.

मतगणना कार्य भी वीडियोग्राफी के अलावे सीसीटीवी की नजर में संपन्न होगा. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मतगणना के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल किये जाने को लेकर जिला स्कूल व गर्ल्स हाईस्कूल के मतगणना केंद्र पर मतगणना के दिन एक -एक कंपनी सीआईएसएफ सुरक्षा बल के अलावे एक कंपनी बीएमपी की तैनाती की जायेगी.

मतगणना केंद्रों की निगरानी के लिए 24 घंटे दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को दोनों ही मतगणना केंद्र पर चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अलग-अलग विस क्षेत्र के आरओ के साथ मतदान की समीक्षा के बाद अंतिम रूप से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव पर मुहर लगाने का कार्य किया.

प्रेक्षक ने भी मतदान की तरह मतगणना कार्य को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पूरा करने का निर्देश दिया. मतगणना के लिए जिला स्कूल केंद्र पर 74-सोनवर्षा विस क्षेत्र के मतगणना के लिए 12 टेबुल व एक आरओ के लिए टेबुल लगाया जायेगा. वहीं 75-सहरसा विस क्षेत्र के मतगणना के लिए 14 व एक आरओ टेबुल लगाया जायेगा.

इसी तरह गर्ल्स स्कूल मतगणना केंद्र पर 76-सिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र की मतगणना केंद्र पर 14 मतगणना व एक आरओ टेबुल तथा 77-महिषी विस क्षेत्र के लिए 12 मतगणना व एक आरओ टेबुल लगाया जायेगा. जुलूस व आतिशबाजी पर रहेगी पाबंदी आठ नवंबर को विधानसभा चुनाव के होने वाले मतगणना कार्य के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम-एसपी ने किसी भी प्रकार के जुलूस व आतिशबाजी पर पूर्णत: रोक लगाने का आदेश दिया है.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद जिले की शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए किसी भी सूरत में राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों को जुलूस या आतिशबाजी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जिससे शहर की शांति व्यवस्था भंग व अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न नहीं हो सके. फोटो- केंद्र 4 व 5 – जिला स्कूल व गर्ल्स हाई स्कूल में स्ट्रांग रूम के आगे तैनात जवान

Next Article

Exit mobile version