मतगणना के दिन वीर कुंवर सिंह चौक से वाहनों के प्रवेश पर होगी रोक

मतगणना के दिन वीर कुंवर सिंह चौक से वाहनों के प्रवेश पर होगी रोक नो पार्किंग जोन में पकड़े जाने पर जायेंगे जेलसहरसा सिटीजिला मुख्यालय स्थित जिला स्कू ल व जिला गर्ल्स स्कू ल में आठ नवंबर को होने वाले मतगणना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

मतगणना के दिन वीर कुंवर सिंह चौक से वाहनों के प्रवेश पर होगी रोक नो पार्किंग जोन में पकड़े जाने पर जायेंगे जेलसहरसा सिटीजिला मुख्यालय स्थित जिला स्कू ल व जिला गर्ल्स स्कू ल में आठ नवंबर को होने वाले मतगणना में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वहीं पूरे परिसर पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि मतदान की तरह ही मतगणना में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त और मुस्तैद रहेगी. हरेक गतिविधि पर पुलिस की नजर है. नो पार्किंग जोन मतगणना को लेकर वीर कुंवर सिंह चौक से समाहरणालय की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रशासन के अलावा किसी के वाहनों को प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी. इसी तरह अंबेदकर चौक से भी मतगणना स्थल की ओर से भी वाहनो का प्रवेश वर्जित होगा. बीच में सदर अस्पताल से समाहरणालय रोड को जोड़ने वाली दोनों सड़क भी सील रहेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना से पूर्व से ही मतगणना हॉल व उनसे जुड़े रास्ते पर पुलिस की पहरेदारी है. विशेष गश्ती की व्यवस्था मतगणना के दिन पूरे शहर में पूरे दिन विशेष गश्ती होती रहेगी. सुबह से ही मुख्य सड़कों व मुहल्लों में पुलिस की पहरेदारी रहेगी. जीत की खुशी या हार के गम में शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी. उसके साथ सख्ती से बरताव की पूरी व्यवस्था मुकम्मल है. उन्होने सभी दलों के समर्थकों को शांति से आपसी भाईचारे का परिचय देने की अपील की है. एसडीपीओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षा का व्यापक इंतजाम होगा. अशांति व आपसी भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version