किसका भाषण किस पर भारी, फैसला होगा आज
किसका भाषण किस पर भारी, फैसला होगा आज सबने दिखाया विकास का एजेंडा, सबने किये जीत के दावेअपना विजन दिखाने से अधिक दिलचस्पी थी दूसरों की कमी बताने में प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमतगणना से जीत हार का फैसला तो आज होगा ही. इसके साथ ही साथ यह भी फैसला हो जायेगा कि किस पार्टी के नेता […]
किसका भाषण किस पर भारी, फैसला होगा आज सबने दिखाया विकास का एजेंडा, सबने किये जीत के दावेअपना विजन दिखाने से अधिक दिलचस्पी थी दूसरों की कमी बताने में प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयमतगणना से जीत हार का फैसला तो आज होगा ही. इसके साथ ही साथ यह भी फैसला हो जायेगा कि किस पार्टी के नेता की सभा और उनका भाषण दूसरे दल के किस नेता पर भारी रहा, क्योंकि सीट जीतने के लिए एनडीए व महागंठबंधन ने अपने सभी ताकतवर नेताओं को क्षेत्र में उतार दिया. जगह-जगह सभा हुई, भाषणबाजी हुई. रोड शो हुए. दिन-रात जनसंपर्क हुए. रविवार को परिणाम के साथ यह भी सामने आ जायेगा कि किस पार्टी ने किसके वोट बैंक में सेंध लगाने में सफलता पायी. भाषणों से वे कितने वोट को अपनी ओर मोड़ने में कितने सफल हुए. विकास की दुहाई देने वाले कौन नेता अधिक से अधिक जनता के दिलों पर राज करने में सफल हुए. किसके भाषण जुमला साबित हुए और कौन विकास का एजेंडा दिखाने में सफल हुआ. भाजपा बनी कैंपेनर नंबर वनचुनावी कैंपेनिंग में सबसे मजबूत स्थिति में एनडीए रही. क्षेत्र के चारों एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में रैली, सभा, जनसंपर्क, रोड शो करने में पार्टी नेताओं की फेहरिस्त सबसे लंबी रही. 18 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली से क्षेत्र में हवा का रूख अपनी ओर मोड़ने का प्रयास शुरू किया गया. पीएम के बाद यहां आने वाले प्रमुख नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, सांसद नित्यानंद राय, भूपेंद्र यादव, गायक मनोज तिवारी, यूपी के सांसद रामचंद्र निषाद, झारखंड के सीएम रघुवर दास, पूर्व रेल राज्यमंत्री सतपाल जी महराज, पूर्व सांसद गिरीश संघी, रंजन यादव, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्य मंत्री हम के जीतनराम मांझी, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान, सत्येेंद्र नारायण कुशवाहा सहित अन्य प्रमुख थे. जबकि महागंठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, राजद नेता तेजस्वी यादव व नेत्री मीसा भारती, एमएलसी ललन सर्राफ ने सभाएं व जनसंपर्क किया था. जाप सांसद पप्पू यादव एवं सीपीएम की राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात ने भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं कर हवा का रूख मोड़ने का प्रयास किया था. फोटो- भाषण 3- इसे लोगो के रूप में लगा देंगे