परिवार बस नाम ही काफी है

परिवार बस नाम ही काफी है शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारों की मच रही है धूमसहरसा सिटी. शहर के विश्वसनीय दुकानों में अपनी जगह बना चुके दहलान चौक स्थित परिवार व गांधी पथ स्थित परिवार मेंस टच किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बचपन से लेकर पचपन तक के आयु वर्ग के लिए यह पसंदीदा दुकानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

परिवार बस नाम ही काफी है शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारों की मच रही है धूमसहरसा सिटी. शहर के विश्वसनीय दुकानों में अपनी जगह बना चुके दहलान चौक स्थित परिवार व गांधी पथ स्थित परिवार मेंस टच किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बचपन से लेकर पचपन तक के आयु वर्ग के लिए यह पसंदीदा दुकानों में से एक है. खरीदारी का मजा जब दुगुना हो जाता है, जब खरीदारी के साथ-साथ उपहार प्राप्त हो. प्रभात खबर द्वारा दुर्गा पूजा के पहली पूजा से शुरू की गयी शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होने के बाद धूम मचा रही है. शहर के गांधी पथ स्थित मल्टी ब्रांड मेन्स शोरूम परिवार मेंस टच हरेक वर्गो को आकर्षक परिधान के लिए एक बार फिर लुभा रहा है. शोरूम के प्रोपराइटर गोपाल दहलान ने बताया कि यहां एक छत के नीचे ब्लैकबैरिज ,डयुक, लिवाइस, मुफ्ती, किलर, टरटल, मार्क्स, स्पार्की, प्वाइंटर, पैविलियन, रैंगलर, इंटीगिरिटी, जोकी, मैकरोमैन, क्रोमोजोन के कोट पैंट, शेरवानी, ब्लेजर, शर्ट, पैंट, जिंस, टी शर्ट, सभी रेंजों में उपलब्ध है.दहलान रोड स्थित रेडीमेड की चर्चित दुकान परिवार शहर में 25 वर्षो से लोगों का विश्वास जीत रहा है. दुकान में फैंसी वस्त्रों के विशाल रेंज उपलब्ध हैं. वहीं बच्चों सहित बड़ों के लिए अच्छी कंपनियों के जिंस, टी शर्ट, कमीज सहित अन्य परिधान सभी रेंजों में उपलब्ध हैं.फोटो-शॉप 15- फेस्टिवल ऑफर को लेकर उमड़ी भीड़——बॉलीबुड व जिनी एंड जोनी में ग्राहक ले रहे है डबल फायदा सहरसा सिटी. आप यदि ब्रांडेड कपड़े के शौकीन है तो चिंता की बात नहीं है. ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए आपको महानगर जाने की जरूरत नहीं है. आपके शौक पूरा करने के लिए पूरब बाजार स्थित बॉलीबुड व जिनी एंड जोनी तैयार है. यहां विभिन्न कंपनियों के कपड़े बेहतरीन डिजाइन व रेंज में उपलब्ध है. उसमें भी खरीदारी के साथ डबल उपहार मिले तो तब क्या कहना. पर्व को लेकर जहां लोगो द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है. वही प्रभात खबर द्वारा शहर के चुनिंदा दुकानों में खरीदारी पर उपहार व दुकानदार द्वारा फ्री गिफ्ट वाउचर दे तो फिर क्या कहना.शहर के भीआइपी रोड पूरब बाजार स्थित बॉलीबुड व जिनी एंड जोनी शोरूम में ग्राहक को डबल फायदा मिल रहा है. सुबह से लेकर शाम तक युवाओं की टोली की भीड़ शोरूम में लगी रहती है. संचालक दीपक व विकास बताते हैं कि यहां सभी रेंज में नये लुक में उपलब्ध हैं. संचालक बताते है कि यहां सभी ब्रांड के कपड़ा नये लुक व उचित कीमत पर उपलब्ध है. क्लासिक पोलो, रिचलुक, स्पार्की, पैवेलियन, टच के शर्ट, पैंट, जींस, टीशर्ट बेहतरीन डिजाइन व कलर में कंपनी के अधिकृत शोरूम के दर व ऑफर के साथ उपलब्ध है. फोटो- शॉप 16- खरीदारी के लिए दुकान में उमड़ी भीड़

Next Article

Exit mobile version