गीता से डीएनए नहीं मिला दावेदार पिता जनार्दन का

गीता से डीएनए नहीं मिला दावेदार पिता जनार्दन का पहली मुलाकात में ही गीता ने पहचानने से कर दिया था इनकार डीएनए जांच व रिपोर्ट के नाम पर दस दिनों तक रोके रखा गयाहवाई जहाज से दिल्ली गया जनार्दन पैसेंजर ट्रेन से लुधियाना लौटाप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालय11 वर्ष पूर्व भटक कर पाकिस्तान गयी और भारत सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

गीता से डीएनए नहीं मिला दावेदार पिता जनार्दन का पहली मुलाकात में ही गीता ने पहचानने से कर दिया था इनकार डीएनए जांच व रिपोर्ट के नाम पर दस दिनों तक रोके रखा गयाहवाई जहाज से दिल्ली गया जनार्दन पैसेंजर ट्रेन से लुधियाना लौटाप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालय11 वर्ष पूर्व भटक कर पाकिस्तान गयी और भारत सरकार के प्रयास से वापस भारत लायी गीता का डीएनए उसके पिता होने का दावा करने वाले जिले के कबीराधाप निवासी जनार्दन महतो के डीएनए से नहीं मिला. हालांकि भारत वापसी के दिन 26 अक्तूबर को ही गीता ने जनार्दन महतो से मिलने के बाद उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया था. उसके बावजूद सरकार ने दावेदार जनार्दन को दिल्ली स्थित बिहार निवास में रोके रखा. उसका डीएनए टेस्ट कराया गया. इस संबंध में उसे कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है, लेकिन विदेश मंत्रालय ने उसे मौखिक रूप से यह बता दिया. दिल्ली में रह रहे जनार्दन के संबंधी राजकुमार के अनुसार तीन दिन पूर्व विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने दावेदार महतो को कहा कि रिपोर्ट तो आ गया है, लेकिन मंत्री महोदया का आदेश नहीं हुआ है. आदेश करेंगी तो दे दिया जायेगा. उसके बाद वह अपनी पत्नी शांति देवी के साथ अपने बड़े बेटे विनोद के पास पैसेंजर ट्रेन से लुधियाना चला गया. इधर, सहरसा से गये जनार्दन के छोटे पुत्र बलराम महतो, ग्रामीण सुरेश कुमार व कत्थेश्वर महतो भी गुरुवार को ट्रेन पकड़ वापस घर चले आये हैं. –फोटो देख जनार्दन को ही बतायी थी पिताबता दें कि जनार्दन के द्वारा विदेश मंत्रालय में जमा कराये व वहां से पाकिस्तान भेजे गये फोटो को ही गीता ने अपने परिवार के रूप में पहचाना था. इसके बाद विदेश मंत्रालय के निर्देश पर जनार्दन महतो को डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ विशेष वाहन से पटना और फिर हवाई जहाज से दिल्ली ले जाया गया था. 26 अक्तूबर को दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गीता के स्वागत में उसके परिवार के लोग भी गये, जहां अधिकारियों, सुरक्षा बलों व मीडिया से घिरे रहने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू भवन में जनार्दन की मुलाकात गीता से करायी गयी, जहां गीता ने जनार्दन को पहचानने से इनकार कर दिया था. फोटो- जनार्दन 21- जनार्दन महतो

Next Article

Exit mobile version