शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च शहर के सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा कर्मी तैनात सहरसा शहर. मतगणना के बाद शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया. सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकला फ्लैग मार्च शहर के सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा कर्मी तैनात सहरसा शहर. मतगणना के बाद शहर में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया. सैकड़ों की संख्या में सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च सदर थाना से निकल गंगजला चौक, हटियागाछी, पूरब बाजार, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कालोनी, गांधी पथ, नया बाजार सहित सभी चौक चौराहों से घुमती हुई सदर थाना पहुंची. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. जीत व हार के जोश में किसी प्रकार का आपसी द्वेष न हो, इसके लिए सभी प्रयास किये गये हैं. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च जवानों के साथ निकाला गया है. किसी तरह के जुलूस पर पाबंदी लगायी गयी है. उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है. वहीं शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए शहर के सभी मुख्य चौक -चौराहे सहित संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है. थानाध्यक्ष श्री सिंह खुद भी समीक्षा में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version