महागंठबंधन की जीत की खुशी में सड़कों पर उतरे समर्थक सहरसा शहर. महागंठबंधन की बढ़त सुनते ही उत्साहित समर्थक घरों से निकल विभिन्न तरीकों से अपनी-अपनी खुशी का इजहार करते देखे गये. महागंठबंधन की बढ़त के साथ ही समर्थक एक -दूसरे को अबीर-गुलाल लगा सड़कों पर उतर आये. दिन चढ़ते ही महागठबंधन समर्थकों का जोश बढ़ता गया. वहीं राजग गठबंधन के लोगों पर मायूसी छाने लगी. महागठबंधन को जीत की बढ़त देख समर्थक ढ़ोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतर आये. मीर टोला चौक पर दोपहर से ही महागठबंधन समर्थकों ने ढ़ोल नगारों के साथ सड़कों पर घूम-घूम ढोल की थाप पर थिरकते रहे. उत्साहित समर्थक ई-रिक्शा पर ढ़ोल नगाड़े के साथ जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इन ढ़ोल नगारे की थाप पर बच्चे-बूढ़े व जवान थिरक रहे थे. इधर सड़कों पर युवाओं की टोली अबीर गुलाल लगा बाइक पर झंडे लगा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जीत की पक्की बढ़त के बाद महागठबंधन कार्यालय के आगे उत्साहित कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. शहर के सभी चौक-चौराहों पर उत्साहित महागठबंधन कार्यकर्ता अबीर-गुलाल की होली खेलते रहे. जो देर शाम तक जारी रहा.पल-पल की जानकारी में जुटे थे कार्यकर्ता सहरसा शहर. मतगणना की पल-पल जानकारी लेने के लिए उत्साहित कार्यकर्ता सुबह से ही मतदान केंद्र के ईद-गिर्द जमा होने लगे. लगभग सभी प्रत्याशी के कार्यकर्ता मतों की गिनती की जानकारी एक -दूसरे से लेते देखे गये. ज्यों-ज्यों दिन चढ़ता गया, मतगणना केंद्र के निकट लोगों की भीड़ बढ़ती गयी. मतगणना केंद्र के बाहर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वीर कुंवर सिंह चौक, सुपर बाजार परिसर व जिला स्कूल के पीछे वाली गेट के निकट अपने-अपने उम्मीदवार के मतों की जानकारी लेते देखे गये. महागंठबंधन की बढ़त की जानकारी मिलते ही उत्साहित कार्यकर्ता मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में पहुंचने लगे. अंतिम गणना तक केंद्र के ईद-गिर्द जमा हो पल-पल की जानकारी ले रहे थे. प्रत्येक राउंड के बढ़त की जानकारी मिलने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता गया. पटाखे छोड़े जाने लगे. मंगलराज-दो लिखी तख्तियां लेकर युवा मोटर साइकिल पर सवार हो शहर का भ्रमण करते देखे गये. फोटो-
BREAKING NEWS
महागंठबंधन की जीत की खुशी में सड़कों पर उतरे समर्थक
महागंठबंधन की जीत की खुशी में सड़कों पर उतरे समर्थक सहरसा शहर. महागंठबंधन की बढ़त सुनते ही उत्साहित समर्थक घरों से निकल विभिन्न तरीकों से अपनी-अपनी खुशी का इजहार करते देखे गये. महागंठबंधन की बढ़त के साथ ही समर्थक एक -दूसरे को अबीर-गुलाल लगा सड़कों पर उतर आये. दिन चढ़ते ही महागठबंधन समर्थकों का जोश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement