भाजपा नेताओं की बदजुबानी ने डुबोयी पार्टी की लुटिया
भाजपा नेताओं की बदजुबानी ने डुबोयी पार्टी की लुटिया प्रदेश में बीजेपी की करारी हार पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाकहा, नेताओं ने विकास का विजन कम और विपक्ष को दी अधिक गालियांसहरसा मुख्यालय. बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर स्थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि […]
भाजपा नेताओं की बदजुबानी ने डुबोयी पार्टी की लुटिया प्रदेश में बीजेपी की करारी हार पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाकहा, नेताओं ने विकास का विजन कम और विपक्ष को दी अधिक गालियांसहरसा मुख्यालय. बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर स्थानीय लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह बिहार चुनाव में भी भाजपा नेताओं में अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया. इस कारण उसके प्रति वोटरों का रुझान नहीं बन पाया. डीबी रोड के आफताब आलम ने बताया कि बदजुबानी की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर से शुरू हुई पहली रैली से कर दी थी. जिसमें उन्होंने सीएम के डीएनए पर अंगुली उठायी थी. नरियार के पप्पू सिंह ने कहा कि पीएम ने नीतीश कुमार के लिए अहंकारी व लालू प्रसाद के लिए शैतान शब्द का प्रयोग कर लोगों की बनी सहानुभूति खो दी थी. रिफ्यूजी कॉलोनी के मनीष कुमार ने बताया कि गया की रैली में पीएम का बिहार को बीमारू राज्य बताना भी यहां के लोगों को चुभ गया था. दहलान चौक के अजीत शर्मा ने प्रतिक्रिया देते कहा कि देश की सबसे पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह द्वारा सार्वजनिक मंच से लालू को चारा चोर बताना भी स्वस्थ राजनीति के लिए अच्छी बात नहीं थी. नया बाजार के अमति सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में दादरी कांड को भुनाना व बीफ के मुद्दे को जरूरत से अधिक तवज्जो देना पार्टी के लिए उल्टा दावं साबित हुआ. गौतम नगर के नीरज मिश्र ने कहा कि भाजपा इतनी ओवर कॉन्फिडेंस हो गई थी कि बिहार में भाजपा की हार पर पाकिस्तान में पटाखे छूटने वाले बयान देने से भी नहीं चुके. गंगजला के दीपक कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी, गिरिराज सिंह व अश्विनी चौबे ने नीतीश-लालू को चुनाव बाद पाकिस्तान जाने की बात कह भी जनता का भरोसा खो दिया था. महावीरचक के संजीव गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने वोटों के ध्रुवीकरण के लिए अंत-अंत तक गाय वाला विज्ञापन दे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी चला ली.