अवैध हथियार व कारतूस के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार व कारतूस के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:11 PM

गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में पुलिस को मिली सफलता प्रतिनिधि, सहरसा जिले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना होने से पहले ही रोक ली गयी. गुप्त सूचना के आधार पर सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर नहर चौक पर जमा हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है. इस मामले में एक अपराधी भागने में सफल रहा. भागने वाले अपराधी की पुलिस तलाश कर रही है. मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि सोमवार को सदर थाना के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर नहर चौक स्थित एक चाय दुकान पर 6-7 युवक अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से जमा हैं. सूचना मिलते ही आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर सदर पुलिस की टीम और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने मिलकर शाहपुर नहर चौक पर घेराबंदी कर दी. जैसे ही पुलिस टीम चाय दुकान के पास पहुंची. पुलिस वाहन को देखकर अपराधी ने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने 6 अपराधियों को मौके पर पकड़ लिया. इनमें से एक अपराधी भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 1 देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस सहित तीन बाइक बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शाहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी विवेक कुमार उर्फ विवेक यदुवंशी पिता जनार्दन यादव, शाहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी हिमांशु कुमार उर्फ लालू पिता मुंगलाल यादव, शाहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी राजबब्बर कुमार पिता कपलेश्वर यादव, बनगांव थाना क्षेत्र के गढ़िया निवासी आशीष कुमार पिता गजेंद्र यादव, बरियाही बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी अजय कुमार पिता अक्षयलाल यादव, बैरवा मधेपुरा निवासी अश्विनी कुमार पिता ललन यादव शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. इनमें से विवेक यदुवंशी उर्फ विवेक कुमार व हिमांशु कुमार उर्फ लालू के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. टीम में पुनि सह सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार जिला सूचना इकाई के पुअनि गुंजन कुमार व सदर पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version