27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 मिनट का ब्लॉक, दोपहर में इंटरसिटी, जनहित सहित आधा दर्जन ट्रेन फंसी

60 मिनट का ब्लॉक, दोपहर में इंटरसिटी, जनहित सहित आधा दर्जन ट्रेन फंसी

कोपरिया से सिमरी बख्तियारपुर के बीच लिया गया था ब्लॉक सहरसा. सहरसा-मानसी रेल खंड पर कोपरिया-सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के बीच शनिवार को 60 मिनट का ब्लॉक लिया गया. ब्लॉक के कारण जनहित, इंटरसिटी सहित कई ट्रेन फंस गयी. हालांकि अप और डाउन में कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रिशेड्यूल कर दिया गया था. ट्रेन विलंब होने से भीषण गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे. दोपहर 1 बजे के बाद सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका था. दरअसल शनिवार को कोपरिया से सिमरी बख्तियारपुर के बीच सुबह 11:30 से 12:30 तक ब्लॉक लिया गया था. रेल सूत्रों के मुताबिक पटरी पर काम होने की वजह से ब्लॉक लिया गया था. विलंब हुई ट्रेन – 05244 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 4 घंटे से अधिक विलंब – 13228 राजेंद्र नगर सहरसा-इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट विलंब – 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट विलंब – 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस 60 मिनट विलंब – 05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 30 मिनट देरी से सहरसा जंक्शन से खुली जुलाई में रिशेड्यूल कर चलायी जायेगी ट्रेन, यात्री को होगी परेशानी सहरसा. विभिन्न रेलखंड पर ब्लॉक को लेकर जुलाई के प्रथम सप्ताह तक कई ट्रेनों को रि शेड्यूल कर चलायी जायेगी. 1 जुलाई, 2 जुलाई, 5 जुलाई, 6 जुलाई और 10 जुलाई को 05221 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन 90 मिनट रिशेड्यूल कर चलायी जायेगी. इसके अलावा 13228 राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस 45 मिनट रिशेड्यूल रहेगी. वहीं सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस 60 मिनट रिशेड्यूल रहेगी. इसके अलावा 05244 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन 120 मिनट रिशेड्यूल रहेगी. . आज डीआरएम करेंगे निरीक्षण सहरसा. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव रविवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे. वही यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण करेंगे. अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे. रेल सूत्र के मुताबिक डीआरएम संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार देर रात सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह रविवार को पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना होंगे. वापसी में सहरसा जंक्शन का निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें