9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में चार नवजात की मौत, हंगामा

सदर अस्पताल में चार नवजात की मौत, हंगामा लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामासूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक द्वयपुलिस अज्ञात के खिलाफ दर्ज करेगी मामलाप्रतिनिधि, सहरसा शहरकोशी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह एक साथ चार बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने […]

सदर अस्पताल में चार नवजात की मौत, हंगामा लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामासूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक द्वयपुलिस अज्ञात के खिलाफ दर्ज करेगी मामलाप्रतिनिधि, सहरसा शहरकोशी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह एक साथ चार बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने चिकित्सक व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने रविवार की रात छह बच्चे की मौत होने की बात कही. हालांकि भरती रजिस्टर में सिर्फ चार के ही भरती होने की जानकारी थी. नवजात बच्चों की मौत से कुछ समय के लिए हंगामे का माहौल रहा. कार्यरत एएनएम सुमित्रा चौधरी ने बताया कि सभी रेफर पेसेंट थे. जिन्हें प्रसव के लिए यहां लाया गया था. इनमें दो नवजात की मौत गर्भ में ही होने की बात कही. उन्होंने बताया कि महिषी नहरवार की रीता देवी, महिषी डीह महपुरा की नीनू देवी, सत्तर कटैया बिहरा चकला की रीता देवी, सिमरी बख्तियारपुर मोरकाही की सोनी कुमारी के नवजात की मौत हुई है. इनमें दो नवजात की मौत गर्भ में ही हो गयी थी. जबकि दो नवजात की स्थिति जन्म के समय ही काफी गंभीर थी, जिसे काफी प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका. उधर परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सों की मिलीभगत से छह की जगह चार नवजात की मौत कही जा रही है, जो गलत है. दो सौ रुपये की हुई वसूली परिजनों ने नवजातों को फेंकने के के नाम पर दो सौ रुपये की उगाही काने का भी आरोप लगाया. परिजनों ने कहा कि बच्चे की मौत के बाद मामला को रफा-दफा करने के उदेश्य से बच्चें को फेंकने के लिये सभी से दो सौ रुपये की वसूली की गयी. वही कुछ पीड़ितों को घर जबरन भेज दिया गया. तीन मरीज अभी भी अस्पताल में मौजूद है. परिजनों ने कहा कि भरती के बाद डिलीवरी के लिये पैसे की मांग की गयी. असमर्थता जताने पर मरीज का कोई ध्यान नहीं रखा गया. जम कर हुआ हंगामा चिकित्सकों पर लापरवाही का आरेाप लगा परिजनों ने जम कर हंगामा किया. बख्तियारपुर मोरकाही निवासी रामपुकार यादव ने बताया कि उन्होंने रविवार की सुबह अपनी पतोहू को प्रसव कराने के लिए भरती कराया था. जिसे रात्रि 11 बजे नार्मल अवस्था में लड़का हुआ था. जन्म के समय वह ठीक था. लेकिन थोड़ी देर बाद नवजात की स्थिति बिगड़ने लगी. किसी ने इस इस ओर ध्यान नहीं दिया, न ही इलाज किया. इससे सुबह होते-होते नवजात की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि रात्रि में 11 नवजात बच्चे पैदा हुए. इनमें लापरवाही के कारण छह बच्चे की मौत हो गयी. उसे मौजूद नर्स ने परिजनों से दो सौ रुपया लेने के उपरांत फेंकवा दिया तथा परिजनों को घर भेज दिया. उन्होंने लेबर रूम में मौजूद नर्स व चिकित्सकों पर लापरवाही के कई गंभीर आरोप भी लगाये. पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक हंगामे की जानकारी मिलते ही सहरसा के वनिर्वाचित विधायक अरुण कुमार यादव व महिषी के डॉ अब्दुल गफूर अस्पताल पहुंच परिजनों से घटना की जानकारी ली. विधायक द्वय ने घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह को दोषियों पर कार्रवाइ का निर्देश दिया. विधायक श्री यादव ने अस्पताल की व्यवस्था पर घोर आपत्ति जताते हुए सुधार लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में पदस्थापित नर्स अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं करती है. जिसकी शिकायत उन्हें पहले भी कई बार मिला है. इस पर उन्होंने आपत्ति भी की थी. लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ. उन्होंने व्यवस्था में जल्द सुधार लाने को कहा. इस मौके पर राजद के रंजीत यादव, छत्री यादव, शिवशंकर विक्रांत, हरिनंदन भगत, उमेश भगत, चन्द्रहास यादव, वार्ड पार्षद उमेश यादव, दिनेश यादव आदि मौजूद थे. शव का हुआ पोस्टमार्टमसदर अस्पताल में हंगामा शांत भी नही हुआ था कि संत रविदास चौक के पास एक नवजात फेंके रहने की बात सामने आयी. लोगो की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह रविदास चौक पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचें. जहां सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. शव मिलने के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. कोई इसे अस्पताल का ही तो कोई अन्य जगहों का बताते रहे. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है. फोटो-हंगामा 7- परिजन की गोद में मृत नवजातफोटो- हंगामा 8- बच्चें की मौत से आहत प्रसूता फोटो- हंगामा 9- सीएस से मामले की जानकारी लेते विधायक द्वय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें