10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में आलोक छोड़ सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त

सहरसा में आलोक छोड़ सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त सोनवर्षा में लोजपा प्रत्याशी ने बचायी जमानतमहिषी से जाप के गौतम कृष्ण व निर्दलीय पूनम देव तथा सिमरी रितेश रंजन का ही बच पाया जमानत सहरसा सदर जिले के चार विधानसभा सीट पर महागठबंधन को मिली भारी जीत के कारण कई प्रत्याशियों ने अपना जमानत तक […]

सहरसा में आलोक छोड़ सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त सोनवर्षा में लोजपा प्रत्याशी ने बचायी जमानतमहिषी से जाप के गौतम कृष्ण व निर्दलीय पूनम देव तथा सिमरी रितेश रंजन का ही बच पाया जमानत सहरसा सदर जिले के चार विधानसभा सीट पर महागठबंधन को मिली भारी जीत के कारण कई प्रत्याशियों ने अपना जमानत तक भी नहीं बचा पाये. सहरसा विस क्षेत्र से मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा के निवर्तमान विधायक प्रत्याशी आलोक रंजन को छोड़ शेष 12 सभी प्रत्याशियों का जमानत जब्त हो गया. इस विस क्षेत्र में कुल तीन लाख 34 हजार 629 मतदाता में कुल एक लाख 88 हजार 736 गिरे मत में विजयी राजद के अरुण कुमार यादव को एक लाख दो हजार 850 मत प्राप्त हुआ. वहीं आलोक रंजन को 63 हजार 644 मत प्राप्त हुए. इस तरह विजयी उम्मीदवार को मिले मतों के आधार पर माकपा के विनोद कुमार, बसपा के शंभू साह, नेशनल जनता पार्टी के धीरेन्द्र कुमार, बमुपा के नरेश प्रसाद साह, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के निर्मल मिश्रा, बक्रापा के बद्री शर्मा, सर्व जनकल्याण पार्टी के माधव प्रसाद मुखिया, गरीब जनता पार्टी के रामशंकर कुमार, जाप के संजना देवी तांती, निर्दलीय कुमार गजेन्द्र सिंह, रणवीर कुमार, रमेश कुमार अपनी जमानत नहीं बचा पाये. लोजपा प्रत्याशी ने बचायी जमानतसोनवर्षा सुरक्षित विस क्षेत्र में कुल दो लाख 82 हजार 972 मतों में एक लाख 42 हजार 388 गिरे मत में विजयी उम्मीदवार जदयू के निवर्तमान विधायक रत्नेश सादा को 88 हजार 789 मतों के प्रतिशत के अनुसार दूसरे स्थान पर रहे लोजपा की सरिता पासवान को छोड़ शेष छह प्रत्याशी जाप के मनोज पासवान, राजकुमार चौधरी, राजेश राम, चंदन ऋषिदेव, सत्यनारायण पासवान, पृथ्वीचंद सादा जमानत बचाने में नाकामयाब रहे. चंदन,पूनम व गौतम की बची जमानतमहिषी विस क्षेत्र में राजद के विजयी प्रत्याशी निवर्तमान विधायक प्रो अब्दुल गफूर को मिले 56 हजार 101 मतों के प्रतिशत के अनुसार दूसरे स्थान पर रहे रालोसपा के चंदन बागची, तीसरे स्थान पर जाप के गौतम कृष्ण के अलावे एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी पूनम देव ही अपना जमानत बचा पाये. शेष दस प्रत्याशियों में बसपा के नन्हें खान, भाकपा माले के ललन यादव, निर्दलीय विजय कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र पाठक, नौशाद आलम, विमलकांत झा, महारूद्र झा, राजकिशोर सादा, सुबोध पांडेय, सुरेन्द्र यादव की जमानत जब्त हो गयी.यूसूफ व रितेश की बची जमानतसिमरी बख्तियारपुर विस क्षेत्र में कुल तीन लाख चार हजार 144 गिरे मत में विजयी प्रत्याशी जदयू के पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव को मिले 78 हजार 514 मतों के प्रतिशत के आधार पर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी लोजपा के यूसूफ सल्लाउद्दीन के अलावे, निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन ही अपना जमानत बचा पाने में कामयाब रहे. शेष सभी 11 प्रत्याशी बसपा के विनोद पासवान, उमेश चंद्र भारती, गणेश मुखिया निषाद, दिनेश कुमार चौधरी, धर्मवीर यादव, श्रीकांत पोद्दार, संजय सिंह चौहान, अरविंद कुमार सिंह, अरविंद कुमार, उपेन्द्र यादव, युदवंश राय सभी लोगों का जमानत जब्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें