10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोंटे कार्लो में खरीदारी के साथ नश्चिति उपहार

मोंटे कार्लो में खरीदारी के साथ निश्चित उपहार प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में जमकर हो रही खरीदारी सहरसा सिटी. प्रभात खबर शॉपिंग फे स्टिवल में शामिल मोंटे कार्लो शोरूम में ग्राहकों के लिये डबल धमाका ऑफर है. ब्रांडेड कपड़े के शौकीन के लिये शोरूम में ऑफर इंतजार कर रहा है. शोरूम के संचालक शशिशेखर सम्राट […]

मोंटे कार्लो में खरीदारी के साथ निश्चित उपहार प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में जमकर हो रही खरीदारी सहरसा सिटी. प्रभात खबर शॉपिंग फे स्टिवल में शामिल मोंटे कार्लो शोरूम में ग्राहकों के लिये डबल धमाका ऑफर है. ब्रांडेड कपड़े के शौकीन के लिये शोरूम में ऑफर इंतजार कर रहा है. शोरूम के संचालक शशिशेखर सम्राट ने बताया कि शोरूम में खरीदारी के साथ प्रभात खबर द्वारा दिये जाने वाले उपहार के अलावे 5 हजार की खरीदारी पर निश्चित उपहार दी जा रही है. उन्होने बताया कि उपहार के तहत मारूति कार, फिलिप्स का पांच इंच स्पीकर, ब्रांडेड एलइडी, फूड प्रोसेसर, लैपटॉप, कैमरा, लुमिया मोबाइल व तीन दिन होली डे ऑफर सुनिश्चित है. होली डे ऑफर के तहत हिंदुस्तान के विभिन्न जगहों के अलावे बैंकॉक, सिंगापुर, काठमांडु के होटल में रहने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि जाड़े के कपड़े के विभिन्न रेंज का स्वेटर, जैकेट, ट्रैक सूट का श्रृंखला उतारा है. इसके अलावा मोदी व नेहरू ब्रांड बंडी आर्कषक कलरों में उपलब्ध है. प्लेटिना रेंज के तहत 5 से 10 हजार , शॉल आठ सौ से 5 हजार तक के रेंज में उपलबध है. उन्होंने बताया कि शोरूम में एक से बढकर एक कंबल भी उपलब्ध है. फोटो- शॉप 10- वीआइपी रोड स्थित शो रुम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें