दिलवर सावरी व साथी का कव्वाली शुक्रवार को फोटो-मेला 2 व 3- मंदिर में उमड़ी भीड़ व काली पूजा मेले में लगा झूला व मौत का कुंआ-काली पूजा मेला को लेकर मंदिर में उमड़ रही भीड़प्रतिनिधि, सतरकटैयादीपावली पर प्रखंड मुख्यालय में लगने वाला चर्चित काली पूजा मेला को लेकर भक्त श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. बुधवार को मां का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पंचगछिया रेलवे स्टेशन के आर-पार दोनों तरफ लगने वाले इस मेला में हजारों की संख्या में लोग आते हैं. इस मेले में कौव्वाली दर्शकों की पहली पसंद होती है. लिहाजा मेला कमेटी को हर साल बाहरी प्रदेशों के क व्वालों को बुलाना होता है. इस मेले की एक खासियत है कि हिन्दू और मुसलिम के अलावे विभिन्न समुदाय के लोगों की खास भागीदारी से मेले की रौनक कई गुना बढ़ जाती है. कटैया बाजार मेला समिति के अध्यक्ष मुखिया पिंटू कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के दिलवर सावरी एवं साथियों द्वारा शुक्रवार एवं शनिवार की रात कव्वाली का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. वही मेले में मौत का कुंआ व रामझूला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खादिपुर मेला कमिटी के अध्यक्ष जवाहर यादव ने बताया कि मेले में कव्वाली एवं नाच का कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावे मेले में खाने-परने सहित श्रृंगार प्रसाधनों के दर्जनों काउंटर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. एक ही जगह दो-दो मेला लगने से दूर-दूर से देखने वालों की भीड़ लगती है. काली मेला का आयोजन बारा में किया जाता है. वहां भी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है.फोटो- आग 4- आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गयाकिराना दुकान में आग लगने से दो लाख का सामान खाकसतकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत के कटैया गांव में बुधवार की रात आग लगने से लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मोलाना मो मुमताज दिपावली पर्व को लेकर अपने किराना दुकान में लगभग दो लाख का सामान खरीद कर लाया था. दुकान में कुछ सामान पूर्व से भी रखे थे. रात के करीब 11 बजे बंद दुकान में आग लगा हुआ देख किसी ने उन्हें जानकारी दी. जब तक दुकान का सटर खोलकर आग बुझाया गया तब तक लगभग दो लाख के सामान जल चुके थे. पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि दुकान से मिटटी तेल के जलने की बू आ रही थी. घटना की सुचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पीडि़त ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजीश के तहत किसी ने दुकान में मिटटी तेल छिड़क कर आग लगाया है. दुकान की क्षति से मोलाना के परिवार वालों को काफी सदमा पहंुचा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार ने पीडि़त परिवार से मिलकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिलाया है.फोटो- खून 5- इसी मशीन घर में मारी थी गोलीतीन दिनों बाद भी गोली मारने वाले का नहीं मिला सुराग-राजनीतिक रंजीश के तहत जगदीश की हत्या का किया था प्रयाससतरकटैया . तीन दिन बीत जाने पर भी गोली मार जगदीश यादव को गंभीर करने वाले अपराधियां का पता लगने में पुलिस विफल साबित हुई है. बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया पंचायत के मनखाही गांव निवासी जगदीश यादव का सोमवार की रात राजनितिक रंजीश के कारण हत्या करने का प्रयास किया गया था. हालांकि उसकी जान तो बच गयी. लेकिन अब भी पटना स्थित एक निजी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहा है. जगदीश की एकलौती पुत्री ने बताया कि उसके पिता नाती गोविंन्द कुमार के साथ मशीन घर में सोये हुए थे. रात के करीब ग्यारह बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और गोली मार भागते बने. गोली का खोखा चौकी के नीचे से पुलिस ने बरामद किया था. पुत्री ने बताया कि पिता की जान तो बच गयी लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों का पता अभी तक नही लगा पायी है. जगदीश यादव के सिर में लगी गोली से निकले खून के निशान अभी भी मशीन घर में बिखरा पड़ा है. जगदीश को गोली किसने मारी. वह अपराधी कहां से और किसके इशारे पर आया था. इस बात को लेकर आम लोगों में चर्चा हो रही है. लेकिन बिहरा पुलिस मामले का उदभेदन नही कर पायी है. इस घटना को लेकर पुलिस फर्द बयान आने का इंतजार कर रही है. परिजनों ने बताया कि अपराधियों द्वारा दिपावली से पूर्व ही जान से मारने की धमकी दी गयी थी.मारपीट का आरोपी गिरफ्तारमहिषी . क्षेत्र के नहरवार पंचायत के नहरवार निवासी भवेश राय का पुत्र व मारपीट का आरोपी मंटू कुमार उर्फ मन्नू कुमार राय को बिहरा थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता मिली. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कांड संख्या-83/15 का आरोपी पिछले मई माह से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष के साथ एसआइ रामइकबाल पासवान, एएसआइ संजीव कुमार सिंह थे. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. धर्मपरायण महिला के निधन पर शोक पतरघट . सेवानिवृत्त पंचायत सचिव स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर झा की पत्नी विशनपुर पंचायत निवासी 72 वर्षीया गौरी देवी का बीते बुधवार को अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों द्वारा उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर धर्मशास्त्रों में विशेष अभिरूचि रखे जाने के लिए सदा याद किये जाने की बात कही गयी. मृतक गौरी देवी अपने पीछे चार पुत्र, एक पुत्री सहित नाती-पोता से भरा पूरा परिवार छोड़ गयी. मृतक गौरी देवी का नाती उड़ीसा राज्य के राऊरकेला में आइएएस हैं. मृतका को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र गुलाब झा शास्त्री द्वारा दिया गया. निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया प्ररेणा शास्त्री, पंसस शंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह राणा, पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह सहित दर्जनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. स्वस्थ भारत के लिए सत्याग्रह करेंगे डॉक्टर सहरसा . स्थानीय चिकित्सक स्वस्थ भारत के लिए 16 नवंबर को सत्याग्रह करेंगे. मालूम हो कि आइएमए अपने विभिन्न मांगों के समर्थन के लिए राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह कर रहे हैं. सहरसा जिला आइएमए के सचिव डॉ गणेश कुमार ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान व चिकित्सकों का लगातार अवमूल्यन हो रहा है. राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अन्य मांगों को भी बैठक में विस्तार से बताते हुए कहा कि क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट-2010 में सुधार, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत आर्थिक दंड की सीमा तय होनी चाहिए, पीसी पीएनडीटी एक्ट में सुधार स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की जाये. सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण मुफ्त दवाइयां व जांच उपलब्ध हो. आइएमए सहरसा शाखा के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को सभी चिकित्सक स्थानीय कला भवन में जमा होकर, सफाई का कार्य करेंगे साथ ही डीएम से मिलकर ज्ञापन भी सौंपेंगे. बैठक में डॉ कलाम, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ यूसी मिश्रा, डॉ गणेश कुमार, डॉ रंजेश कुमार सिंह, डॉ मिहिर वर्मा, डॉ अवनिश कर्ण, डॉ विजय शंकर, डॉ अजय सिंह, डॉ विमल कुमार, डॉ अभिषेक राजा, डॉ भाष्कर, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे. काली मूर्ति की हुई स्थापनासतरकटैया . बुधवार को पटोरी-बिहरा सीमा पर मां काली का मंदिर निर्माण कर मूर्ति की स्थापना की गयी . वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बिहरा निवासी शशि शेखर वर्मा ने मनोकामना पूर्ण होने पर मूर्ति की स्थापना करायी है. इस मौके पर भरतनारायण झा, छोटेलाल मुखिया, कुन्दन मुखिया, अशोक मुखिया, श्याम मुखिया, रमेश मुखिया, राजकुमार सिंह, विष्णु वर्मा, अरविन्द महाराज, गोपाल मुखिया, राम मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दिपावलीसतरकटैया . दीपों का त्योहार दिपावली बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. शाम ढ़लते ही पूरा क्षेत्र दीपो से जगमग होता नजर आ रहा था.बच्चों ने खुशी के मौके पर खुब पटाके चलाया और बुजूर्गो का आशीर्वाद प्राप्त किया. बुजुर्गो ने भी बच्चों को मिठाइयां बांटी और हृदय से आशीर्वाद दिया.
BREAKING NEWS
दिलवर सावरी व साथी का कव्वाली शुक्रवार को
दिलवर सावरी व साथी का कव्वाली शुक्रवार को फोटो-मेला 2 व 3- मंदिर में उमड़ी भीड़ व काली पूजा मेले में लगा झूला व मौत का कुंआ-काली पूजा मेला को लेकर मंदिर में उमड़ रही भीड़प्रतिनिधि, सतरकटैयादीपावली पर प्रखंड मुख्यालय में लगने वाला चर्चित काली पूजा मेला को लेकर भक्त श्रद्धालुओं का आना शुरू हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement