कल से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू, घाटों की सफाई की गति धीमी

कल से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू, घाटों की सफाई की गति धीमी बीते वर्ष घाट साफ करने गए छह बच्चों की डूबने से हो गयी थी मौतनप की लापरवाही से फिर हो सकता है हादसा प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपिछले वर्ष शहरी क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर विनीत पेट्रोल पंप के निकट स्थित तालाब की सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 PM

कल से चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू, घाटों की सफाई की गति धीमी बीते वर्ष घाट साफ करने गए छह बच्चों की डूबने से हो गयी थी मौतनप की लापरवाही से फिर हो सकता है हादसा प्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयपिछले वर्ष शहरी क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर विनीत पेट्रोल पंप के निकट स्थित तालाब की सफाई करने गये छह बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. इतनी बड़ी घटना से भी इस बार जिला प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया. अब जब रविवार से चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो रही है. फिर भी छठ घाटों की सफाई में नप सुस्ती बरत रही है. जबकि मंगलवार को ही डीएम बिनोद कुमार गुंजियाल व एसपी बिनोद कुमार ने अधिकतर तालाबों का निरीक्षण कर नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के सभी छठ घाटों की सफाई त्योहार से दो दिन पूर्व तक कर देने की हिदायत दी थी. शुक्रवार से नप ने चंद मजदूरों को लगा सफाई का काम तो शुरू करायी. लेकिन काम की गति देखकर संभव नहीं लगता है कि ससमय सभी घाटों की सफाई हो पायेगी. मत्स्यगंधा से हटायी जलकुंभी शुक्रवार को नप के मजदूरों ने मत्स्यगंधा जलाशय के किनारे से एवं मसोमात पोखर से जलकुंभी को हटा किनारे कर दिया. सुपर मार्केट स्थित तालाब की सफाई कर दी गयी. यहां टूटी सीढ़ी की मरम्मती इस बार भी नहीं की जा सकी. उस एरिया को इस बार भी घेर दिया जायेगा. मत्स्य विभाग के सतपोखरा की सीढ़ियों पर झाड़ू लगा यूं ही छोड़ दिया गया है. नगर परिषद के सामने सतपोखरा के पक्की तालाब की सफाई के अलावे सभी कच्चे तालाब की सफाई व उसमें पानी डालने की होगी. इधर नया बाजार स्थित तालाब की भी आधी-अधूरी सफाई कर छोड़ दिया गया है. जबकि अभी सहरसा बस्ती, डुमरैल, न्यू कॉलोनी, गांधी पथ, भारतीय नगर सहित 33 तालाबों की सफाई बाकी है. लोग खुद से करेंगे सफाई!नगर परिषद प्रशासन यदि रविवार तक घाट सहित पोखरों की सफाई नहीं कर पाती है तो उसी दिन से व्रती परिवार के युवक व बच्चे खुद तालाब में उतर साफ करने को विवश होंगे. तालाब में कजली, सांप, कीड़े-मकौड़ों का जमावड़ा है. दुर्घटना की संभावना प्रबल है. शुक्रवार को घाट देखने पहुंचे न्यू कॉलोनी के दीपक कुमार, सूरज कुमार, राजेश कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, नया बाजार के संजय कुमार साजन, पिंटू कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार व अन्य ने कहा कि त्योहार है. खुद सफाई के लिए खुद उतरना होगा तो उतरेंगे ही. लेकिन यदि कोई घटना होती है तो सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व नगर परिषद की होगी. फोटो- छठ 3- सतपोखरा के बाहर लगाया झाड़ू, अंदर भरा है कचराफोटो- छठ 4- छोटे तालाबों की नहीं हुई सफाई, नहीं डाला पानीफोटो- छठ 5- मत्स्यगंधा जलाशय के किनारे से हटायी जलकुंभी

Next Article

Exit mobile version