पिता व सौतेली मां पर पुत्री की हत्या का आरोप

पिता व सौतेली मां पर पुत्री की हत्या का आरोप वार्ड वासियों ने एसपी से बरामदगी का लगायी गुहार सहरसा शहर : सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नंबर-चार निवासी गणेश साह व उसकी पत्नी पर अपने ही पुत्री के अगवा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:51 PM

पिता व सौतेली मां पर पुत्री की हत्या का आरोप वार्ड वासियों ने एसपी से बरामदगी का लगायी गुहार

सहरसा शहर : सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा वार्ड नंबर-चार निवासी गणेश साह व उसकी पत्नी पर अपने ही पुत्री के अगवा कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी विनोद कुमार से मिल युवती को अपहरण से मुक्त कराने की मांग की है.

एसपी श्री कुमार को दिये आवेदन में अपहृता के मामा नवल साह ने कहा कि उनकी भांजी रिचा कुमारी को उसके पिता व सौतेली मां प्रतिमा देवी ने मिलकर अगवा कर मार दिया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उनकी भांजी को सौतेली मां व पिता द्वारा प्रताड़ित एवं मारपीट की जाती थी. इस पर स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत भी की गयी थी. जिसमें वार्ड आयुक्त व अन्य के द्वारा पिता को ऐसा नहीं करने का निर्देश दिया गया था.

यदि ऐसा हुआ तो संपति लड़की के नाम करना पड़ेगा. बाबजूद पिता व सौतेली मां का व्यवहार नरम नहीं हुआ और अब उसका अपहरण कर शायद हत्या तक कर दी गयी है. स्थानीय लोगों ने एसपी श्री कुमार से मिल अपहृता की जल्द बरामदगी की गुहार लगायी है. एसपी श्री कुमार ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. इसके साथ ही अपहृता के सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं.

एसपी कार्यालय के निकट एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द ही होगी. वह स्वयं अपनी निगरानी में आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं.

हर हाल में आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया जायेगा. मामा के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. फोटो-लड़की 15- आक्रोशित लोगों से बात करते सदर एसडीपीओ

Next Article

Exit mobile version