13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहत्यिकार डॉ मनोरंजन झा की 68वीं जयंती मनी

साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की 68वीं जयंती मनीरंगकर्मियों ने कला साहित्य में डाॅ मनोरंजन झा के योगदान को किया याद सहरसा सदर . स्थानीय पंचकोसी सांस्कृतिक मंच के संरक्षक रहे शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की 68वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया. शिवपुरी स्थित पंचकोसी के अध्यक्ष अमित कुमार जयजय के आवास पर आयोजित […]

साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की 68वीं जयंती मनीरंगकर्मियों ने कला साहित्य में डाॅ मनोरंजन झा के योगदान को किया याद सहरसा सदर . स्थानीय पंचकोसी सांस्कृतिक मंच के संरक्षक रहे शिक्षाविद व साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा की 68वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया. शिवपुरी स्थित पंचकोसी के अध्यक्ष अमित कुमार जयजय के आवास पर आयोजित जयंती समारोह में रंगकर्मी, कला साहित्य प्रेमियों ने मनोरंजन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस मौके पर पंचकोसी सांस्कृतिक मंच के सचिव अभय कुमार मनोज ने श्री झा के साहित्य व रंगमंच में उनके द्वारा दिये गये योगदान को अविस्मरणीय बताया. उन्होंने कहा कि कला साहित्य के प्रखर मर्मज्ञ साहित्यकार डॉ मनोरंजन झा रंगमंच व साहित्य के विकास के लिए जो योगदान देने का काम किये उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि पंचकोसी के संरक्षक के रूप में साहित्यकार होने के बावजूद एक रंगकर्मी की तरह किसी भी आयोजन में वे रंगकर्मियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी भूमिका निभाने वाले व्यक्ति थे डॉ मनोरंजन. लोक -संस्कृति व साहित्य सृजन की उनकी दूर दृष्टि सामाजिक सरोकार से हमेशा जुड़ा रहा. इसके कारण श्री झा की कई रचनाएं आज भी प्रासंगिक है. –बेबाक वक्ता थे मनोरंजनसंस्था के अध्यक्ष अमित जयजय ने उनके साहित्य में नाट्य जीवन की जीवंतता को रेखांकित कर ईंट उगहनी रचना की चर्चा करते उनके लेखनी को और भी प्रासंगिक बना दिया. उन्होंने कहा कि वे ऐसे बेबाक साहित्यकार के साथ-साथ निर्भीक शिक्षक नेता के रूप में भी अपनी सच्चाइयों को किसी भी मंच पर बेबाक तरीके से बोलने के लिए जाने जाने वाले व्यक्ति थे. रंगकर्मियों ने कहा कि जब तक शहर में साहित्य व रंगमंच जिंदा है. मौके पर पंचकोसी के रंगकर्मी विकास भारती, संतोष कुमार मिश्र, हिमांशु कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी, चंदन कुमार, सुमित कुमार, स्मित कश्यप, मिथुन राम, उमेश राम, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार राजा, निधि कुमारी, विपिन कुमार, सोनू कुमार, नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा कोर आदित्यानंद जोश, राधेश्याम, सचिन, पूनम आदि मौजूद थे. फोटो-मनोरंजन 12 व 13- जयंती समारोह में मौजूद पंचकोसी के सदस्य व मनोरंजन भारती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें