नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू
नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू रविवार को कद्दू-भात का प्रसाद करेंगी व्रती महिलाएंसहरसा मुख्यालयनहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो गया है. लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन रविवार को व्रती महिलाएं अरवा चावल का भात, चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण करेंगी. […]
नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू रविवार को कद्दू-भात का प्रसाद करेंगी व्रती महिलाएंसहरसा मुख्यालयनहाय-खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ शनिवार से शुरू हो गया है. लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन रविवार को व्रती महिलाएं अरवा चावल का भात, चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण करेंगी. इसी दिन व्रत के निमित्त खरीदे गये गेहूं को भी पूरे नियम-निष्ठा से धोया और सुखाया जायेगा. त्योहार की तैयारी में शनिवार को पूरा शहर व्यस्त रहा. घरों में साफ-सफाई व धोने-पोछने का काम चलता रहा. वहीं परिवार के पुरुष सदस्य बाजार में खरीदारी करने में व्यस्त रहे. कद्दू-भात के भोजन की परंपरा होने के कारण बाजार में कद्दू की बिक्री परवान पर रही. पर्याप्त मात्रा में कद्दू उपलब्ध रहने के कारण इसकी कीमत सर्व सामान्य लोगों की पहुंच में ही रही. आकार के हिसाब से कद्दू 20 से 40 रुपये तक बिका. इसी तरह महापर्व छठ का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाने की परंपरा होने के कारण चूल्हों की बिक्री भी खूब हुई. इसकी कीमत 80 से 100 रुपये तक रही. जाम से हलकान रहा शहरछठ पर्व को लेकर पूजा सामानों की खरीदारी करने निकले लोगों व जगह-जगह पसरौटे पर सजी दुकानों से शहर में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जाम पर नियंत्रण करने व आवागमन को सुगम बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. खासकर शंकर चौक से चारो ओर डीबी रोड, दहलान रोड, सब्जी बाजार व बंगाली बाजार में जाम लगता व छूटता रहा. सड़क के किनारे जगह-जगह बेचे जा रहे नारियल, टाभ नींबू, केला, सेब, नारंगी, ईख सहित झाड़-पात की दुकानों के कारण भी भीड़ आगे नहीं खिसक पा रहा था. इसके अलावे कद्दू बेचने व खरीदने वालों से भी भीड़ बनी रही. फोटो- छठ 8- छठ का प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे की खूब हुई बिक्रीफोटो- छठ 9- नहाय खाय के लिए कद्दू खरीदते व्रती के परिजनफोटो- छठ 10- जाम से बाजार दिन भर रहा हलकान