चाइल्ड लाइन ने किया बच्चों के बीच बैलून प्रतियोगिता आयोजित
सहरसा : शहरस्थानीय संजय गांधी उद्यान में चाइल्ड लाइन ने दोस्ती कार्यक्रम के तहत चाइल्डलाइन कोलेब सेंटर द्वारा रविवार को बच्चों के बीच बैलून प्रतियोगिता आयोजित किया गया. बैलूनों पर 1098 फोन सेवा, बाल अधिकारों की रखा हो, बालश्रम अपराध है, बाल विवाह बंद करो, बच्चों की सुरक्षा व देखभाल, चाइल्डलाइन की सेवा आदि लिखे […]
सहरसा : शहरस्थानीय संजय गांधी उद्यान में चाइल्ड लाइन ने दोस्ती कार्यक्रम के तहत चाइल्डलाइन कोलेब सेंटर द्वारा रविवार को बच्चों के बीच बैलून प्रतियोगिता आयोजित किया गया.
बैलूनों पर 1098 फोन सेवा, बाल अधिकारों की रखा हो, बालश्रम अपराध है, बाल विवाह बंद करो, बच्चों की सुरक्षा व देखभाल, चाइल्डलाइन की सेवा आदि लिखे को दौड़कर बच्चों को लाने की स्पर्धा आयोजित की गयी. चाइल्डलाइन 1098 लिखित बैलून लेकर पहले पहुंचने वाले बच्चे को प्रथम तथा क्रम से द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.
बच्चों के इस दौड़ की शुरुआत सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई अनिल कुमार पटेल ने चाइल्डलाइन झंडी दिखाकर किया. निर्णायक मंडल के सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रेमशंकर झा, समन्वयक बाल किशोर झा आदि द्वारा प्रथम शालिनी कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी व तृतीय कल्पना कुमारी का चयन किया. जिसे इकाई सहायक निदेशक श्री पटेल ने पारितोषिक प्रदान किया. इस मौके पर टीम सदस्य दीपक कुमार, कुणाल कुमार पासवान, विनोद कुमार मिस्त्री, राजेश कुमार, कुमोद कुमार, वीरेन्द्र कुमार पासवान सहित दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. बैलून प्रतियोगिता में शामिल बच्चे-बाल दिवस पर बच्चे हुए पुरस्कृत कहरा. शनिवार को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती व बाल दिवस के अवसर पर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें चाचा नेहरू से लोकप्रिय अपने नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. समाधान चैनपुर द्वारा इस अवसर पर क्षेत्र के बच्चों द्वारा भाषण, कविता पाठ, नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संस्था द्वारा इस वर्ष चैनपुर उच्च विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जबकि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सौ बच्चों को पाठ्य सामग्री दे पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर संस्था के सचिव सुंदरकांत ठाकुर, रजनीकांत ठाकुर, पारस झा, रामाकांत ठाकुर, मनोज कुमार, रामफूल मिस्त्री सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.