बना भी नहीं, और उखड़ने लगी प्लेटफॉर्म की ईंट

बना भी नहीं, अौर उखड़ने लगी प्लेटफॉर्म की ईंटमानसी-सहरसा रेल खंड पर एक स्टेशन है सिमरी बख्तियारपुर. रेल को यहां के यात्रियों से प्रति माह लाखों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद स्टेशन पर अपेक्षित सुविधा नहीं है. यह एक नंबर प्लेटफॉर्म है. इसका आधा ही पक्कीकरण किया गया है. शेष भाग में ईंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

बना भी नहीं, अौर उखड़ने लगी प्लेटफॉर्म की ईंटमानसी-सहरसा रेल खंड पर एक स्टेशन है सिमरी बख्तियारपुर. रेल को यहां के यात्रियों से प्रति माह लाखों रुपये राजस्व की प्राप्ति होती है. बावजूद स्टेशन पर अपेक्षित सुविधा नहीं है. यह एक नंबर प्लेटफॉर्म है. इसका आधा ही पक्कीकरण किया गया है. शेष भाग में ईंट सोलिंग है. उसके ईंट कई जगह उखड़ गये हैं. यात्री यहां चोटिल होते हैं. इसी अगस्त माह में सांसद महबूब अली कैसर ने लाखों रुपये की लागत से प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण का शिलान्यास किया था. हालात आपके सामने है. फोटो । प्रभात खबर

Next Article

Exit mobile version