अलग-अलग जगह तीन घरों में लाखों की चोरी

सहरसा : सिटी सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्ले के तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये. सदर थाना को दिये आवेदन में आदर्श नगर पॉलिटेक्निक निवासी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 17 व 18 नवंबर की मध्य रात्रि चोरों ने घर के पीछे से दीवार फांद घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:42 PM

सहरसा : सिटी सदर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्ले के तीन घरों का ताला तोड़ चोरों ने लाखों के सामान चुरा लिये. सदर थाना को दिये आवेदन में आदर्श नगर पॉलिटेक्निक निवासी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि 17 व 18 नवंबर की मध्य रात्रि चोरों ने घर के पीछे से दीवार फांद घर में प्रवेश कर एक मोबाइल, एक चेन व घड़ी ले लिया.

पुत्री के नींद टूटने व हल्ला करने पर चोर भाग गया. वही गांधी पथ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि वह सपरिवार छठ में शामिल होने 16 नवंबर को गांव गया था. कुछ सामान लेने मेरा छोटा भाई 17 को गांधी पथ स्थित घर आया तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने तीन गैस सिलिंडर, एक साइकिल, 54 सौ नगद व कुछ कागजात की चोरी कर ली है.

वही हटियागाछी पटेल नगर निवासी विक्रम मेहता ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि 16 नवंबर को गांव चला गया था. चोरो ने ताला तोड़ कर घर से तीन भीआइपी, एक बक्शा, तीन सिलिंडर व ट्रंक तोड़ कर सात हजार नगद, पासबुक व एटीएम की चोरी कर ली. इस बाबत प्रभारी सदर थानाध्यक्ष तुलसी राम ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version