profilePicture

रुक छोटे…, मां आ रही है

रुक छोटे…, मां आ रही है गरीबी के कारण आज भी कोसी क्षेत्र के हजारों परिवार फुटपाथ की ज़िंदगी जीते हैं. पुरुष सदस्य गांव के खेत खलिहानों या घर-दुकानों में मजदूरी करते हैं या परदेस में कमाते हैं. ऐसी स्थिति में घर में सिर्फ महिला व बच्चे रह जाते हैं. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर-रानीबाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

रुक छोटे…, मां आ रही है गरीबी के कारण आज भी कोसी क्षेत्र के हजारों परिवार फुटपाथ की ज़िंदगी जीते हैं. पुरुष सदस्य गांव के खेत खलिहानों या घर-दुकानों में मजदूरी करते हैं या परदेस में कमाते हैं. ऐसी स्थिति में घर में सिर्फ महिला व बच्चे रह जाते हैं. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर-रानीबाग में एनएच 107 किनारे एक महिला सब्जी बेचती है. जब दूसरे काम करने होते हैं, तो बच्चों को दुकान की रखवाली के लिए छोड़ जाती है. फोटो । अजय कुमार

Next Article

Exit mobile version