देश की अखंडता व सुरक्षा था इंदिरा का लक्ष्य

देश की अखंडता व सुरक्षा था इंदिरा का लक्ष्य कांग्रेस कार्यालय में मनी इंदिरा गांधी की जयंती प्रतिनिधि, सहरसा शहरकचहरी चौक स्थित पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो नईमउद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

देश की अखंडता व सुरक्षा था इंदिरा का लक्ष्य कांग्रेस कार्यालय में मनी इंदिरा गांधी की जयंती प्रतिनिधि, सहरसा शहरकचहरी चौक स्थित पंडित राजेंद्र मिश्र कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी. वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो नईमउद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें आत्मसात करने का संक ल्प लिया. कांग्रेसजनों ने समाहरणालय स्थित मुख्यद्वार के निकट इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर भी पुष्प माला अर्पित किया. समारोह में सभी कांगे्रसजनों ने संकल्प लिया कि स्व गांधी के सपनों को साकार कर आधुनिक व प्रगतिशील भारत के निर्माण में हमेशा तत्पर रहेंगे. समारोह को संबोधित करते पार्टी नेता कुमार हीरा प्रभाकर ने कहा कि इंदिरा देश की लौह महिला थी. देश क ी अखंडता व सुरक्षा उसका प्रथम व अंतिम लक्ष्य था. उन्होंने कहा कि इंदिरा ने देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई. पूरा देश उन्हें हमेशा याद करता रहेगा. जयंती समारोह में मौजूद वक्ताओं ने धर्मनिरपेक्ष और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने व प्रगति की कामना की. समारोह में प्रदेश महासचिव केशर कुमार सिंह, सचिव रामसागर पांडेय, मुख्य प्रवक्ता कुमोद कुमार सिंह, प्रवक्ता साबिर हुसैन, शोभाकांत झा, नरेशचन्द्र अकेला, मनोज कुमार झा, सुदीप कुमार सुमन, आशीष कुमार, मोईन उद्दीन, मो जसीम, मंटू कुमार, नागो कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-इंदिरा 6- इंदिरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कांग्रेस नेता

Next Article

Exit mobile version