बैंक का सायरन बजने से मची अफरातफरी

बैंक का सायरन बजने से मची अफरातफरी डीबी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का अहले सुबह बजा सायरन प्रतिनिधि, सहरसा सिटीडीबी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का गुरुवार की अहले सुबह अचानक सायरन बजने से अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे अचानक बैंक में लगा सायरन जोर-जोर से बजने लगा. आस पड़ोस के लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

बैंक का सायरन बजने से मची अफरातफरी डीबी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का अहले सुबह बजा सायरन प्रतिनिधि, सहरसा सिटीडीबी रोड स्थित इलाहाबाद बैंक का गुरुवार की अहले सुबह अचानक सायरन बजने से अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे अचानक बैंक में लगा सायरन जोर-जोर से बजने लगा. आस पड़ोस के लोग किसी अनहोनी की बात समझ बैंक की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने अपने स्तर से बैंक के चारों ओर का मुआयना कर सदर थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने बैंक पहुंच मामले की तहकीकात की. इसी बीच किसी ने बैंक प्रबंधक भुवन कुमार यादव को भी इसकी सूचना दी. बैंक प्रबंधक की सूचना पर एक कर्मी बैंक शाखा पहुंचे व पुलिस के सामने शाखा की जांच की. लेकिन शाखा पुरी तरह सुरक्षित था. सायरन सुन कुछ देर के लिये लोगो की भीड़ लग गयी. इस बाबत शाखा प्रबंधक श्री यादव ने बताया कि दो -तीन दिन से बैंक बंद था. शायद स्ट्रांग रूम में लगे सायरन का स्विच बंद नहीं था. संभवत: स्ट्रांग रूम में चूहा या तार के आपस में सट जाने के कारण ऐसी घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने एक गेट लगाने को कहा है. जिसे लगाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version