बेसिकॉन 2015 का आयोजन आज से
बेसिकॉन 2015 का आयोजन आज सेसहरसा की धरती पर जुटेंगे दिग्गज चिकित्सकप्रतिनिधि, सहरसाचिकित्सा जगत के क्षेत्र में आज से तीन दिन तक सहरसा देश व विदेश के पटल पर छाया रहेगा. देश-विदेश के नामी चिकित्सकों का तीन दिवसीय कांफ्रेंस सहरसा में शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बेसिकॉन 2015 के तहत आयोजित कांफ्रेंस में प्रख्यात […]
बेसिकॉन 2015 का आयोजन आज सेसहरसा की धरती पर जुटेंगे दिग्गज चिकित्सकप्रतिनिधि, सहरसाचिकित्सा जगत के क्षेत्र में आज से तीन दिन तक सहरसा देश व विदेश के पटल पर छाया रहेगा. देश-विदेश के नामी चिकित्सकों का तीन दिवसीय कांफ्रेंस सहरसा में शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बेसिकॉन 2015 के तहत आयोजित कांफ्रेंस में प्रख्यात चिकित्सकों का स्थानीय चिकित्सा जगत से जुड़े लोग अनुभव एवं विचार साझा करेंगे. इसके साथ ही 10 से 12 मरीजों का ऑपरेशन भी नि:शुल्क किया जायेगा.