अपना पहला कार्यकाल लौटायें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

अपना पहला कार्यकाल लौटायें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांचवीं बार सीएम पद का शपथ लेने पर लोगों ने जतायी अपेक्षाकहा, जनता ने सौंपी है बड़ी जिम्मेवारी, चुनाव से पूर्व किए वादों को निभायें सीएमसहरसा मुख्यालयनीतीश कुमार द्वारा रविवार को पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से जिले के राजनैतिक व सामाजिक गलियारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

अपना पहला कार्यकाल लौटायें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांचवीं बार सीएम पद का शपथ लेने पर लोगों ने जतायी अपेक्षाकहा, जनता ने सौंपी है बड़ी जिम्मेवारी, चुनाव से पूर्व किए वादों को निभायें सीएमसहरसा मुख्यालयनीतीश कुमार द्वारा रविवार को पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने से जिले के राजनैतिक व सामाजिक गलियारों में में हर्ष का माहौल है. लोगों ने कहा कि नीतीश बेहतर हैं, तभी तो उनके नेतृत्व के गठबंधन को अपार बहुमत मिला. लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता संभाल रहे हैं. उनका पहला स्वर्णिम कार्यकाल अब तक यादगार बना हुआ है. पहली बार में ही वे प्रगति व विकास के पर्याय बन गए थे. उनकी कार्य दक्षता व कार्य क्षमता को देख ही राज्य के लोगों ने दूसरी बार भी उन्हें जिम्मेवारी सौंपी. लेकिन पहले कार्यकाल की अपेक्षा कुछ कमियां खटकती रही. अब तीसरी बार भी उनके नाम पर, उनके विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगायी है. ऐसे में उनसे पहला कार्यकाल लौटाने की अपेक्षा बनी हुई है. शिक्षा व्यवस्था को सुधारे सरकारप्रो डॉ अशोक सिंह तोमर ने कहा कि सड़क एवं बिजली के सुधार में तो नीतीश ने उपलब्धि पा ली. अब लगातार गिरते जा रहे शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती होगी. राहुल कुमार ललन ने कहा कि यह सच है कि नीतीश कुमार बिहार के पर्याय बन गए हैं. लेकिन बिहार के उत्थान के लिए अभी लंबा संघर्ष करना बाकी है. इस बार सीएम से यही अपेक्षा है. व्यवसायी संतोष कुमार ने कहा कि निस्संदेह नीतीश कुमार विकास के प्रतीक हैं. उन्होंने बिहार को बदल कर दिखाया है. दूसरे कार्यकाल में जो कमियां रह गयी, उसे दूर कर बिहार को विकसित प्रदेशों में शामिल करने की अपेक्षा बढ़ गयी है. वहीं आलोक कुमार ने कहा कि नीतीश के दूसरे कार्यकाल में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई थी. जिससे लोगों में असुरक्षा व भय का माहौल बन गया है. जनता को चिंतामुक्त रखने वाली सरकार की अपेक्षा है. नरियार के मो इजहार ने कहा कि बीते कुछेक वर्षों से जिले सहित राज्य की विधि व्यवस्था बिगड़ गयी है. सीएम से उसे दुरूस्त करने की अपेक्षा है. निखिल कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश से लोगों की बड़ी अपेक्षाएं जुड़ी है. विपरीत परिस्थितियों में अपार बहुमत से उनकी सरकार बन रही है. वे अपनी घोषणाओं को मूर्त रूप दें. गृहिणी रूपम सिंह कहती हैं कि चुनाव से पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में महिलाओं को और भी अधिक सशक्त बनाने की बात कही थी. सीएम को उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. कविता केशरी ने कहा कि नीतीश घोषणा के अनुरूप बिहार को शीघ्र अल्कोहल फ्री स्टेट घोषित करें. जिससे यहां होने वाले आपराधिक वारदातों पर विराम लग सके और महिलाएं स्वच्छंद होकर जी सके. ममता आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के नाम पर ही लोगों को विश्वास झलकने लगता है. उनसे अपेक्षा है कि वे जनता के इस विश्वास को बनाये रखें. शंकर चौक की सीमा झा ने कहा कि बिहार के जन-मन में बसे नीतीश अपने बिहार विजन का अक्षरश: पालन कर लें तो राज्य स्वत: बुलंदियों को छू लेगा.फोटो- पब्लिक 9- प्रो अशोक सिंहफोटो- पब्लिक 10- राहुल कुमार ललनफोटो- पब्लिक 11- संतोष कुमारफोटो- पब्लिक 12- आलोक कुमारफोटो- पब्लिक 13- मो इजहारफोटो- पब्लिक 14- निखिल कुमार सिंह फोटो- पब्लिक 15- रूपम सिंहफोटो- पब्लिक 16- कविता केशरीफोटो- पब्लिक 17- ममता आनंद फोटो- पब्लिक 18- सीमा झा

Next Article

Exit mobile version