तीन-तीन मंत्री मिलने से बढ़ी कोसी के विकास की उम्मीद

तीन-तीन मंत्री मिलने से बढ़ी कोसी के विकास की उम्मीद बिजेंद्र यादव, अब्दुल गफूर व चंद्रशेखर ने ली नीतीश सरकार के मंत्री पद की शपथसहरसा मुख्यालयनीतीश सरकार की नवगठित मंत्रिपरिषद में कोसी क्षेत्र से तीन-तीन विधायकों के मंत्री पद के शपथ लेने की यहां क ी जनता में खुशी दिख रही है. लोगों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 6:46 PM

तीन-तीन मंत्री मिलने से बढ़ी कोसी के विकास की उम्मीद बिजेंद्र यादव, अब्दुल गफूर व चंद्रशेखर ने ली नीतीश सरकार के मंत्री पद की शपथसहरसा मुख्यालयनीतीश सरकार की नवगठित मंत्रिपरिषद में कोसी क्षेत्र से तीन-तीन विधायकों के मंत्री पद के शपथ लेने की यहां क ी जनता में खुशी दिख रही है. लोगों ने कहा कि कि तीन मंत्रियों के होने से क्षेत्र का सर्वांगीन विकास होगा. कोसी को नया रूप देने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना साकार हो सकेगा. जदयू के वरीय नेता बिजेंद्र यादव को फिर से मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है. उनका कहना है कि पिछले दस वर्षों में उन्होंने जिस तरह से सुपौल जिले को शून्य से शिखर तक पहुंचा दिया है. अब कोसी प्रमंडल के अन्य दोनों जिलों पर भी बराबर की निगाह बनेगी. वहीं महिषी से चुने गए विधायक प्रो अब्दुल गफूर को पहली बार मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर भी हर्ष का माहौल है. लोगों ने कहा कि गफूर अति शिक्षित व समाजवाद के प्रणेता रहे हैं. उन्हें मंत्री बनाये जाने के लिए सरकार धन्यवाद की पात्र है. प्रो गफूर के मंत्री बनने से कोसी तटबंध के अंदर रहने वालों की समस्या काफी हद तक समाप्त हो सकेगी. वहीं मधेपुरा के तेजतर्रार समाजवादी विचारधारा के नेता चंद्रशेखर को भी मंत्रिमंडल में जगह दिए जाने पर लोगों ने सरकार को बधाई दी है. क्षेत्रीय जनता ने कहा ह कि अब रूके हुए विकास कार्यों को गति मिलेगी व कोसी का इलाका उत्तरोत्तर विकास कर सकेगा.

Next Article

Exit mobile version