profilePicture

कोसी क्षेत्र को मेडिकल तकनीक का मिलेगा लाभ

कोसी क्षेत्र को मेडिकल तकनीक का मिलेगा लाभ संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में सेमिनार आयोजितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

कोसी क्षेत्र को मेडिकल तकनीक का मिलेगा लाभ संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में सेमिनार आयोजित

सहरसा : नगर शुक्रवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में स्टेट कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन एम्स पटना के निदेशक डॉ जीके सिंह,डॉ जे लाल, डॉ मनीष मंडल व डॉ बिंदु कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

तकनीक से मरीजों का होगा भलाउद्घाटन सत्र को संबोधित करते निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि कोसी का इलाका आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है. इसके बावजूद स्थानीय चिकित्सकों द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं. उन्होंने कहा कि वर्कशॉप से चिकित्सा में नई क्रांति आयेगी. उन्होंने आयोजन के लिए चिकित्सकों का आभार जताया.

एडवांस तकनीक से मिलेगा फायदाडॉ जे लाल ने कहा कि एडवांस तकनीक व नये अनुसंधान से डॉक्टर को फायदा मिलेगा. मरीजों को बड़े शहरों की तरह स्थानीय स्तर पर सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थिति में सरकारी अस्पताल से रेफर मरीजों के लिए निजी नर्सिंग होम वरदान साबित हो रहे है .

उन्होंने ने इलाज की नई पद्धति को महंगी होने के बजाय सुविधाजनक बताया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही प्रगतिडॉ मनीष मंडल ने कहा कि जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. लोगों को नवीनतम तकनीक से इलाज की सुविधा मिल रही है. वर्कशॉप से डॉक्टर को नये मशीनों के उपयोग करने की विधि से अवगत होने का मौका मिलता है.

आगे बढ़ रहा है बिहारस्टॉल का उद्घाटन करते डॉ शशि भूषण शर्मा व डॉ मोती वर्मा ने कहा कि पूर्व के समय में पूर्वी भारत चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा था. लेकिन वर्तमान में आयोजित वर्कशॉप में प्रगति का अहसास हो रहा है.

स्थानीय सर्जन महानगरों के बड़े अस्पताल की तरह गंभीर सर्जरी कर रहे हैं. उन्होंने आगे भी हमेशा मदद के लिए आश्वस्त किया. स्वागत से अभिभूत हुए अतिथिकार्यक्रम के संयोजक डॉ अवनीश कर्ण ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि नई तकनीक से सर्जरी के लिए संसाधन मौजूद है. लोग इसका उपयोग भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से डॉक्टर को वर्तमान में हो रही विधि को अपनाने का मौका मिलता है. डॉ गोपाल शरण सिंह , डॉ केसी झा, डॉ यूसी मिश्रा, डॉ तारीक, डॉ विमल कुमार, डॉ अनिमेष, डॉ वरुण कुमार, डॉ रंजेश सिंह, डॉ करुणा शंकर, डॉ हीना फारुखी, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ गणेश कुमार, डॉ केएस गुप्ता, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ एसके अनुज सहित अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. फोटो-उद्घाटन 24- बेसिकॉन 2015 का उद्घाटन करते अतिथि

Next Article

Exit mobile version