सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी मुहल्ला में चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में एक दवा कंपनी में कार्यरत टीएम विजय कुमार झा ने कहा कि वह बीते दस महीने से चाणक्यपुरी में विजय दास के घर में सपरिवार किराये में रहते हैं.
छठ पूजा में उनकी पत्नी घर गयी थी और वे यहां अकेले थे. इसी मकान के ऊपर आधे भाग में दूसरे किरायेदार रेलवे में कार्यरत मधुबनी जिले के अकौर बैनीपट्टी निवासी दिगंबर झा रहते हैं. वह भी छठ में घर गये हुए थे. इसी में आधे भाग में मकान मालिक रहते हैं. शुक्रवार को पौने सात बजे शाम में कुछ काम से बाजार गये और नौ बजे वापस आये. मेन गेट का ताला खोला, तो वह अंदर से बंद था. मेन गेट व दीवार फांद जब अंदर गये तो देखा कि बरामदे का ग्रिल खुला था.
कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. हल्ला कर लोगों को बुलाया तो पाया कि सारा कीमती सामान गायब है. ऊपरी मंजिल जाने पर देखा कि वहां भी मकान मालिक व किरायेदार का ताला टूटा था और सारा सामान बिखरा था.
चोरो ने एमटी श्री झा के घर से लैपटॉप, मोडेम, मोबाइल, पेनड्राइव, कैरी बैग, 15 भर का दो जोड़ा पायल, 6 भर का तीन मठ्ठा, दो जोड़ी टॉप, एक गुल्लक व रेलवे में कार्यरत श्री झा के घर से 16 सौ नकद व मकान मालिक के घर से एक जोड़ा पायल, सात सौ नकद की चोरी कर ली. ….मामले की जानकारी और आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष