23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामजद अभियुक्त को भेजा जेल

नामजद अभियुक्त को भेजा जेल सौरबाजार. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत रहुआ गांव में बीते बुधवार को हुए भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना के दो नामजद पिता व पुत्र को जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के अनुसार सौर बाजार थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या-454/15 के अनुसंधानकर्ता सअनि उपेन्द्रनाथ शर्मा ने […]

नामजद अभियुक्त को भेजा जेल सौरबाजार. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत रहुआ गांव में बीते बुधवार को हुए भूमि विवाद को लेकर मारपीट की घटना के दो नामजद पिता व पुत्र को जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के अनुसार सौर बाजार थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या-454/15 के अनुसंधानकर्ता सअनि उपेन्द्रनाथ शर्मा ने दो नामजद अभियुक्त निर्धन यादव (पिता) व मनोज यादव (पुत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी जारी है. ——————-मारपीट का मामला दर्ज सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती निवासी मो मुमताज खां ने सदर थाना में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. ——————श्याम जन्मोत्सव आज सहरसा सिटी. राधा रानी सखा संघ द्वारा रविवार को बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्याम मंदिर में श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया है. रविवार की शाम छह बजे से जन्मोत्सव तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तेजस्वी शीश का भव्य श्रृंगार, अखण्ड ज्योति व भजन का आयोजन होगा. ————–कोसी सम्मान आज सहरसा सिटी. डीबीडी फॉउन्डेशन द्वारा रविवार को बिहरा स्थित बेसिक स्कूल में भूपेंद्र देव कोसी सम्मान का आयोजन किया गया है. समारोह में जेएनयू के प्रो डॉ देवशंकर नवीन को सम्मानित किया जाएगा. यह जानकारी संयोजक शेखर सावंत ने दी. —————-परिचय समारोह संपन्नसहरसा सिटी. एमएलटी कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में परिचय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एमएलटी व महिला कॉलेज के नवनामांकित छात्रों का परिचय लिया गया. डॉ केएस ओझा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में एआरडी डॉ सफदरे आलम, डॉ राणा जयराम सिंह, डॉ डीएन सिंह, डॉ विनय कुमार चौधरी, डॉ एसके मिश्रा, डॅा अरविंद यादव, डॉ एके ठाकुर, डॉ जर्नादन सिंह मौजूद थे. ————–विष्णु यज्ञ के आयोजन से खोनहा में बना भक्ति का माहौलसतरकटैया. सतर पंचायत के खोनहा गांव में गत 18 नवम्बर से आयोजित नौ दिवसीय महाविष्णु यज्ञ के आयोजन से भक्ति का बना हुआ है. इस यज्ञ में चल रहे अखंड पाठ व हवन में आहुति देने के लिये लंबी कतारें लगी रहती है. वहीं यज्ञ में बनाये गये विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा करने के लिये भी महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. इस यज्ञ में प्रत्येक दिन अररिया के मानस ममर्ज्ञ महंथ तारानंद दास व खगडि़या की मानस मंजरी किशोरी कुमारी का प्रवचन सुनने लोग आते हैं. श्रद्धालुओं के बैठने के लिये यज्ञ कमेटी की ओर से नाथ बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है. यज्ञ में ठहरने वाले साधु-संतों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है. यज्ञ स्थल पर रात्री के समय प्रत्येक दिन मधुबनी से आये रामलीला मंडली का कार्यक्रम होता है.जो आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है. खोनहा ग्रामवासी के जनसहयोग से आयोजित इस यज्ञ में लाखों रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. खर्च की रकम जुटाने के लिये कमेटी के चंदा समिति द्वारा जनसहयोग किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द यादव, पुर्व मुखिया रामनाथ यादव, सेवानिवृत शिक्षक सियाशरण यादव, अमरेंन्द्र यादव, माणिक यादव, घुरण राम, बिरजुन कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, लखपति यादव, अजय कुमार, मनोज कुमार, शंभु कुमार, सुशील कुमार, मुकेश कुमार, रोवीन यादव, उपेंन्द्र राम, बद्री शर्मा, महेंद्र शर्मा, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुऐ हैं.फोटो-यज्ञ 20 व 21- यज्ञ स्थल पर बनी देवी-देवता की प्रतिमा व कथा बांचते संत——————-नीतीश व लालू को दिया बधाईसतरकटैया. नीतीश कुमार द्वारा बिहार के पांचवी वार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालों में राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, मुखिया अरविन्द यादव, अनिल मुखिया, पिंटू कुमार, भुपेंन्द्र यादव, मनोज यादव, बिरेंन्द्र यादव, अनिल राम, विपिन यादव, सतीश यादव, बिष्णुदेव यादव, प्रदीप साह, राजू गुप्ता, मो.बबलू, मो.कुर्बान अली, अमीन साहब, नागो शर्मा, बौआलाल शर्मा, नवीन राम, किशोर यादव, मनोज यादव, सुमिरन कुमार,गणेश यादव, प्रमोद यादव, गजेन्द्र यादव, शिवकुमार यादव, छब्बु यादव, रमेश यादव सहित कई मौजूद थे.———–अब्दुल गफूर को मंत्री का दर्जा देने पर खुशीसतरकटैया. महिषी के विधायक प्रो अब्दुल गफूर को राज्य सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का दर्जा दिये जाने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू यादव का आभार प्रकट करते हुऐ खुशी व्यक्त किया है. शुक्रवार को मंत्री पद मिलने की खबर पाते ही कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी की. और एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुकुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, मुखिया अरविन्द यादव, मदन यादव, अरुण यादव, अमीन साहब, कुर्बान अली, राजू गुप्ता, रिंकू राय, नवीन राम सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें