कीटनाशक दवा के छिड़काव से बकरी मरी

कीटनाशक दवा के छिड़काव से बकरी मरी बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित किशोर कुमार मुन्ना के मिक्स प्लांट से पूरब टोला में आलू के खेत में कीटनाशक दवा के छिड़काव से पांच बकरी की मौत घटनास्थल पर खेत में ही हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:30 PM

कीटनाशक दवा के छिड़काव से बकरी मरी

बैजनाथपुर : सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर पंचायत स्थित किशोर कुमार मुन्ना के मिक्स प्लांट से पूरब टोला में आलू के खेत में कीटनाशक दवा के छिड़काव से पांच बकरी की मौत घटनास्थल पर खेत में ही हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन गांव की बकरी आलू खेत जाकर पौधा को खा जाया करती थी.

इसी को लेकर पदमपुरा टोला निवासी शंभु यादव द्वारा खेत में कीटनाशक दवाई छिड़काव किया एवं गांव में सभी को सूचना दे दिया था. अचानक आलू खेत में बकरी जाने से मौत हो गयी. इसी क्रम मंे गांव के ही शिवजी यादव का पांच वर्षीय पुत्र अमर कुमार खेत से बकरी को भगाने तथा उसी समय कीटनाशक दवाई की गंध से बेहोश होकर गिर गया. जिसका इलाज निजी क्लिनिक सहरसा में भरती करवाकर कराया जा रहा है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार इस पांच वर्षीय बालक की हालत ठीक है.

Next Article

Exit mobile version