होटल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग, दो जख्मी
सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के मछली बाजार में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें राजा होटल के संचालक मो एहसान व बगल में अंडा बेच रहे मो फैयाज आलम जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिये […]
सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के मछली बाजार में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें राजा होटल के संचालक मो एहसान व बगल में अंडा बेच रहे मो फैयाज आलम जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.
वहां से बेहतर इलाज के लिये डॉक्टर ने रेफर कर दिया. परिजन गोली से जख्मी मो फैयाज को गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल ले गये. वहां पेट में फंसी गोली को निकाला गया. पुलिस को दिये बयान में होटल संचालक मो एहसान ने कहा कि शनिवार को नौ बजे रात में अपने होटल के कैश काउंटर पर ग्राहक से रुपये ले रहे थे.
दुकान के 30-40 फीट पश्चिम की तरफ से 15-20 आदमी फायर करते मेरी दुकान में घुसे और मेरे कनपट्टी में तमंचा सटा दिया. गब्बर मल्लिक ने जैसे ही फायर करना चाहा, मैने उसे परे धकेल दिया. गोली दूसरी तरफ लगी. भागने का प्रयास किया, तो गब्बर के चार-पांच दोस्तों ने मुझे पकड़ लिया.
गब्बर ने मेरे गर्दन व माथे पर बट से मारा. 50 हजार रुपये मूल्य का सोने का चेन छीन लिया. किसी तरह दीवार फांद कर जान बचायी. उसके बाद वे लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. आवाज सुन कर मेरा भाई होटल की तरफ आया, तो उस पर भी गोली चलाने लगे. गोली मेरे भाई को नहीं लग कर अंडा दुकानदार मो फैयाज के हाथ व पेट में लगी.
वह मौत से जूझ रहा है. गब्बर मल्लिक, बौआ मल्लिक, पटु मल्लिक, कल्लू, आदित्य सहित 10-15 अपराधियों ने जाते समय पांच लाख रंगदारी पहुंचाने को कहा. गाली-गलौज करते कहा कि सहरसा में गब्बर के अलावा कोई अपराधी नही है. पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी उसने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका सनहा एसडीओ के यहां दर्ज है.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, क्यूआरटी प्रभारी मुकेश मंडल, पुअनि उमेश प्रसाद , एसपी गोपनीय के पुअनि मंगलेश कुमार, मो करीम सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे. मामले की जानकारी ली. अपराधी की गिरफ्तारी के लिये जुट गये.
आक्रोशितों को समझाते सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह
घटना के बाद मची अफरातफरी सहरसा सिटी.
शहर के डीबी रोड स्थित मछली मार्केट देर रात तक खुला रहता है. शनिवार को नौ बजे स्वत: बंद हो गया. गोली की आवाज सुनते ही मछली मार्केट, डीबी रोड, शंकर चौक सहित अन्य क्षेत्रों में अफरातफरी मच गयी.
दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर ली. सभी के चेहरे पर खौफ स्पष्ट दिख रहा था. लेकिन कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा था. हांलाकि प्रशासन की त्वरित कार्रवाई देख लोगों ने राहत की सांस ली. लोग एक-दूसरे से घटना की जानकारी लेते नजर आये.
इसी बीच लगभग 11 बजे किसी ने पुन: डीबी रोड में गोली चलने की बात कह अफवाह फैला दी. पुलिस का जत्था डीबी रोड की ओर दौड़ पड़ा. लेकिन वहां किसी तरह की वारदात से मौजूद लोगों ने इनकार कर दिया. सदर अस्पताल व सूर्या हॉस्पिटल में देर रात तक प्रभारी डीएम सह डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव, डीसीएलआर राजीव कुमार, एएसपी मृतयुंजय चौधरी, हेड क्वार्टर डीएसपी अरविंद प्रसाद, बनगांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार व अन्य डटे रहे.
आरोपी की तलाश में गांधी पथ पहुंची पुलिस- मछली बाजार के इसी होटल के समीप की थी फायरिंग-डॉ विजय शंकर ने किया सफल ऑपरेशन सहरसा सिटी. शहर के मछली बाजार में गोली से जख्मी मो फैयाज को लोगों ने सदर अस्पताल लाया. जहां डॉ रामसेवक राम ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया.
इसके बाद डॉ एनके नीरव, डॉ अखिलेश प्रसाद भी अस्पताल पहुंचे. मरीज का उपचार कर एक्सरे करवाया. एक्सरे में गोली पेट के नीचे फंसे होने की जानकारी मिली. डॉक्टरो ने जख्मी की हालत देख बेहतर इलाज के लिये उच्च संस्थान ले जाने की सलाह दी.
जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गांधी पथ स्थित सूर्या क्लीनिक से संपर्क कर मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बेसिकॉन 2015 में व्यस्त डॉ विजय शंकर समारोह को छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे.
जख्मी का सफल ऑपरेशन कर गोली निकाली. जख्मी के सूर्या पहुंचते के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य अहले सुबह तक जमे रहे.- घायल 7- सामाजिक लोगों के साथ बैठ शांति बनाये रखने की अपील करते थानाध्यक्ष व अन्य–प्रशासन की सजगता से टला बड़ा हादसासहरसा सिटी. घटना के बाद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई काबिले तारिफ है.
यदि प्रशासन थोड़ी भी देर करता तो इससे भी बड़ी घटना हो सकती थी. सूचना मिलते ही प्रशासन का पूरे कुनबे ने मछली मार्केट से अस्पताल तक मोर्चा संभाल लोगोह को आक्रोशित होने से रोक लिया.
पुलिस ने जख्मी को अस्पताल भेज अपराधियों की खोज में छापेमारी शुरू कर दी. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी गब्बर मल्लिक व अन्य के गांधी पथ स्थित आवास व संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन वह फरार था. अनहोनी को देखते मछली मार्केट, शंकर चौक, गांधी पथ, अांबेदकर छात्रावास के समीप काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था.
प्रशासन किसी भी अनहोनी से निबटने के लिये तैयार था. पूरी स्थिति पर खुद प्रभारी डीएम दारोगा प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य नजर बनाये हुए हैं. – घायल 6- घायल बच्चे से घटना की जानकारी लेते एसडीपीओ दूसरे दिन भी अफवाह का बाजार रहा गरम सहरसा सिटी.
शनिवार रात से अफवाह का उड़ना दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा. रविवार को दोपहर भी किसी ने बम फटने व गोली चलने की अफवाह फैला दी.
प्रशासनिक पदाधिकारी के बीच हलचल मच गयी. कुछ देर में ही मछली मार्केट व डीबी रोड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस के पहुंचने पर लोगो ने बताया कि सुबह से ही चार अनजान युवक मछली मार्केट में घूमते नजर आ रहे थे. कुछ लोगों ने इन युवको को घटना में भी शामिल होने की बात कह डाली.
फिर क्या था आक्रोशित लोगों ने युवको की जम कर पिटाई कर दी. पुलिस ने लोगों के चंगुल से युवकों को छुड़ा कर थाना लाया. उससे पूछताछ हो रही है. हांलाकि रात से उड़ रही अफवाहों को गंभीरता से लेते वार्ड पार्षद मो मसरफ, मो ओबेश कर्णी, जदयू नेता मो मोहीउद्दीन, मो राजा सहित अन्य ने मछली मार्केट में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के समक्ष बैठक कर लोगों को प्रशासन का सहयोग करने व अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की.
इस बाबत एएसपी श्री चौधरी ने लोगों से अपील करते कहा कि अफवाह पर ध्यान नही दें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. अफवाह फैलाने वालों की भी पहचान की जा रही है. पुलिस सख्ती से निपटेगी.