मिशन इंद्रधनुष के तहत निकली जागरूकता रैली
मिशन इंद्रधनुष के तहत निकली जागरूकता रैली परिचर्चा व क्विज का भी हुआ आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा शहर मिशन इंद्रधनुष व महिला एवं बाल स्वास्थ्य विषय पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुलिंदाबाद से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक, मुखिया प्रदीप पासवान ने संयुक्त रूप से हरी […]
मिशन इंद्रधनुष के तहत निकली जागरूकता रैली परिचर्चा व क्विज का भी हुआ आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा शहर मिशन इंद्रधनुष व महिला एवं बाल स्वास्थ्य विषय पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुलिंदाबाद से विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार रजक, मुखिया प्रदीप पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार फारबिसगंज इकाई द्वारा निकाली गयी यह रैली विद्यालय प्रांगण से निकलकर मुसहरी टोला, पासवान टोला, सुलिंदाबाद बाजार, राय टोला होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच सभा में परिणत हो गयी. द्वितीय सत्र में उपरोक्त विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी कहरा डॉ एसके गुप्ता, डॉ चन्द्र गुप्ता, निलिमा झा एवं मुखिया प्रदीप पासवान ने संयुक्त रूप से किया. विभागीय कार्यकलापों एवं मिशन इन्द्रधनुष पर विस्तृत जानकारी विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने दिया. परिचर्चा में डॉ श्री गुप्ता ने संपूर्ण टीकाकरण के विषय पर उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. जहां लगभग एक सौ रोगियों की जांच की गयी. कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सही जवाब देने वालों को पुरस्कार के रूप में दिवाल घड़ी प्रदान की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के राजा आलम, अर्जुन लाल, चरित्र राम, अनिल सिंह, भोला राम आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. फोटो-रैली 20- रैली को झंडी दिखा रवाना करते एचएम व अन्य