बारात वाहन की ठोकर से डीएम का खानसामा जख्मी

सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित बारात वाहन की ठोकर से जिलाधिकारी का खानसामा मो अर्ब्दुर रज्जाक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जख्मी की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने दरभंगा मेडिकल कालेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:01 PM

सहरसा : सिटीसदर थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समीप रविवार की देर रात अनियंत्रित बारात वाहन की ठोकर से जिलाधिकारी का खानसामा मो अर्ब्दुर रज्जाक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां जख्मी की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने दरभंगा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया.

घटना में मो रज्जाक के सिर व पांव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का हालत चिंताजनक बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह चौक की तरफ से एक अनियंत्रित बोलेरो मत्स्यगंधा की तरफ जा रही थी. मो रज्जाक डीएम आवास से निकलकर अपनी बाइक से मत्स्यगंधा की तरफ जा रहा था.

स्टेडियम के समीप अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद बाइक में जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने के बाद बाइक व मो रज्जाक बहुत दूर फेंका गया. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बिजली पोल व चापाकल भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद चालक सहित बोलेरो में सवार बारात फरार हो गया.

सूचना मिलते ही सदर थाना के सअनि सुरेन्द्र यादव व पुलिस बल घटनास्थल पहुंच आरोपी बोलेरो व उसके पीछे वाली सीट पर सोये अररिया निवासी रवि कुमार को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में रवि ने बताया कि बिहारीगंज के मंजौरा गांव से बारात मत्स्यगंधा आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक सहित सभी सवार नशे की हालत में थे.

इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी के बयान पर व बिजली विभाग के द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. हिरासत में लिये गये युवक को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. आरोपी चालक की खोजबीन की जा रही है.

सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी से अपहृत शादीशुदा महिला को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि अपहृता का मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

बाइक चोरी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी से एक बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. महिषी थाना क्षेत्र के सपैता भरना निवासी रौशन कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि वह अपने भाई से मुलाकात करने अपनी बाइक पैशन प्रो बीआर-43-डी-7731 से आया था. कुछ देर बाद बाहर आने पर बाइक गायब थी.

सांसद पप्पू यादव 25 को सहरसा में सहरसा शहर. स्थानीय सांसद सह जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 25 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. सांसद श्री यादव बढ़े आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वे तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं.

जिले में हुई विभिन्न आपराधिक घटनाओं का जायजा लेने 25 नवंबर को आयेंगे तथा सभी घटनाओं की विस्तृत जानकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को पटना में पार्टी जिलाध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version