असामाजिक तत्वों ने वद्यिालय में की तोड़फोड़, एक गिरफ्तार
सहरसा : शहरस्थानीय हकपाड़ा वार्ड नंबर 12 स्थित मध्य विद्यालय में असामाजिक युवकों ने तोड़फोड़ कर दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्या अरहुल कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ग संचालन हो रहा था कि दिन के 11.30 बजे कुछ ग्रामीण पहुंचे तथा वर्ग से बच्चों को भगाकर डेस्क -बेंच तोड़ […]
सहरसा : शहरस्थानीय हकपाड़ा वार्ड नंबर 12 स्थित मध्य विद्यालय में असामाजिक युवकों ने तोड़फोड़ कर दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया. यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्या अरहुल कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ग संचालन हो रहा था कि दिन के 11.30 बजे कुछ ग्रामीण पहुंचे तथा वर्ग से बच्चों को भगाकर डेस्क -बेंच तोड़ दिया एवं स्टोर रूम में धक्का देने के बाद कार्यालय घुस मुझे व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां एक शरारती युवक सुशील यादव उर्फ मोदी यादव को धड़ दबोचा. शेष युवक भागने में सफल रहे. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि गिरफ्तार युवक के साथ अन्य तीन युवक सुमन कुमार, विभूति कुमार, सोनू कुमार भी शामिल थे. उनके विरुद्ध थाना में आवेदन दिया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही सत्तर कटैया बीइओ ने मौके पर पहुंच विद्यालय का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने घटना की वजह असामाजिक तत्वों को बताया. लोगों ने बताया कि स्कूल के निकट हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. जिससे विद्यालय की पढ़ाई पर हमेशा असर देखा जाता है.
शिक्षक भी सशंकित रहते हैं. इस मौके पर शिक्षक अमीन अकबर, साजिद इकबाल, कुलेंद्र कुमार, नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, कृपा पात्रा, पूनम कुमारी, संध्या कुमारी आदि मौजूद थी. फोटो- स्कूल 16 – घटना की जानकारी लेते सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह