गोलीबारी के मुख्य आरेापी ने किया सरेंडर
गोलीबारी के मुख्य आरेापी ने किया सरेंडर एसपी के समक्ष गोपनीय में किया आत्मसमर्पण सहरसा सिटी : शहर के मछली बाजार में शनिवार की रात हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी गांधी पथ निवासी गब्बर मल्लिक ने पुलिस दबाब के बाद बुधवार को सरेंडर कर दिया. घटना के चार दिन बाद आरोपी ने देर शाम पुलिस […]
गोलीबारी के मुख्य आरेापी ने किया सरेंडर एसपी के समक्ष गोपनीय में किया आत्मसमर्पण
सहरसा सिटी : शहर के मछली बाजार में शनिवार की रात हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी गांधी पथ निवासी गब्बर मल्लिक ने पुलिस दबाब के बाद बुधवार को सरेंडर कर दिया. घटना के चार दिन बाद आरोपी ने देर शाम पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के गोपनीय कार्यालय में आत्मसमर्पण कर एसपी से अपने-आप को निर्दोष बताया.
आरोपी के सरेंडर करने की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में हाजिर करवाया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट लाया गया आरोपीथानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की निगरानी में अपराधी गब्बर मल्लिक को आत्मसमर्पण के बाद कोर्ट में पेश किया गया.
ज्ञात हो कि घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन मुख्य आरोपी सहित अन्य फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के दबाब में आत्मसमर्पण किया है. उन्होने कहा कि अन्य नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या था मामला सदर थाना क्षेत्र के मछली बाजार में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक होटल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें राजा होटल के संचालक मो एहसान व बगल में अंडा बेच रहे मो फैयाज आलम जख्मी हो गया था.
होटल संचालक मो एहसान ने पुलिस क ो बयान देकर गब्बर मल्लिक, बौआ मल्लिक, पटु मल्लिक, कल्लू, आदित्य सहित दस-15 पर गोली चलाने, गले से 50 हजार मूल्य के सोने का चेन व पांच लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया था. घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गयी थी. घटना के बाद से मछली बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.