बीएससी इंटरनेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ
बीएससी इंटरनेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ आधुनिक व्यवस्था से सुसज्जित है स्कूल सहरसा सिटी. शहर के कहरा ब्लॉक रोड स्थित द्वारिका कुंज में बुधवार को बीएससी इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ. स्कूल का उद्घाटन 10+2 स्कूल धनतौला किशनगंज के प्राचार्य कैलाश शंकर व डॉ मुरलीधर साहा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि […]
बीएससी इंटरनेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ आधुनिक व्यवस्था से सुसज्जित है स्कूल सहरसा सिटी. शहर के कहरा ब्लॉक रोड स्थित द्वारिका कुंज में बुधवार को बीएससी इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ. स्कूल का उद्घाटन 10+2 स्कूल धनतौला किशनगंज के प्राचार्य कैलाश शंकर व डॉ मुरलीधर साहा ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों ने कहा कि शहर में यह स्कूल शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लायेगी. स्कूल के निदेशक अविनाश शंकर उर्फ बंटी सर ने कहा कि स्कूल की व्यवस्था सफलतम शिक्षक के हाथों रहेगी. जो विगत 11 वर्षों से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक के बच्चों एवं उनके अभिभावक के बीच लोकप्रिय हैं. ये केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित अन्य कई सीबीएससी स्कूल में पढा चुके हैं. बच्चों के लिये प्रतिदिन मोटिवेशन क्लास, अंग्रजी, हिन्दी, संस्कृत व उर्दु विषयों पर फोकस किया जायेगा. प्रत्येक परीक्षा फल के उपरांत शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच विचार किया जायेगा. गणित व विज्ञान के लिए अलग से वर्कशॉप की व्यवस्था की गयी है. स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास एवं शहर के सभी भागों के लिये परिवहन सुविधा उपलब्ध है. नियमित रूप से योगा, डांस, ड्रामा, ड्राइंग, कंप्यूटर, म्यूजिक क्लास का आयोजन होगा. मौके पर चंद्रशेखर पोद्दार, राशेश्वर झा, मदन कुमार, प्रमोद झा, आशुतोष झा, सुरेश यादव, जवाहर पाठक, वासुदेव कुमार, अभय, आनंद, हीरा देवी, किरण देवी, आशा देवी सहित अन्य मौजूद थी. फोटो- स्कूल 9- स्कूल का उद्घाटन करते अतिथि