बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण
बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण समन्वय समिति की बैठक में एसडीओं सहित कई अधिकारी रहे नदारद प्रतिनिधि, सहरसा सदर गुरुवार को स्थानीय विकास भवन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक से कई अधिकारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सख्त नाराजगी जाहिर की. लापरवाह अधिकारियों से […]
बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण समन्वय समिति की बैठक में एसडीओं सहित कई अधिकारी रहे नदारद प्रतिनिधि, सहरसा सदर गुरुवार को स्थानीय विकास भवन सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक से कई अधिकारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने सख्त नाराजगी जाहिर की. लापरवाह अधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. जिला समन्वय समिति की बैठक की समीक्षा करते डीएम श्री गुंजियाल ने स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, बन्दोबस्त पदाधिकारी, सामान्य शाखा, राजस्व शाखा, डीआरडीए, उप विकास आयुक्त, पंचायत, भवन प्रमंडल, पीएचइडी, वन प्रमंडल, आरडब्लुडी, जिला परिषद, सिंचाई, डीएम ,एसएफसी, नीलाम पत्र शाखा की सीडब्ल्यूजेसी एमजेसी मामले की समीक्षा कर सभी पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर गुरूवार को होनेवाली अगली बैठक तक अपने अपने विभागों से संबंधित वादों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग में लंबित सबसे ज्यादा 130 सी०डब्लुजेसी०, एमजेसी के मामलों को देख रविवार के दिन विकास भवन में शिविर आयोजित कर निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर सदर एसडीओ व सिमरी एसडीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, नवहट्टा बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जारी कर आगामी समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.मत्स्यगंधा का होगा सौंदर्यीकरण डीएम ने मत्स्य गंधा के सौदर्यीकरण के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी को परिसर के चारों और वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया. डीएम ने 28 नवंबर को होने वाले वीडियों क ॉन्फ्रेंसिंग में विद्युत, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पथ, समाज कल्याण, योजना, वन, जीविका, अल्पसंख्यक कल्याण, सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को भीसी में तैयारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दारोगा प्रसाद यादव, अपर समाहार उदय कृष्ण, डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा, वरीय उप समाहार्ता रंजीत कुमार, सुनील दत झा, डीएफओ एलके शुक्ला, टीओ राजकुमार, डीपीआरओं बिंदुसार मंडल सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थेफोटो- डीएम 16- बैठक में मौजूद डीएम व अन्य