धार्मिक मामलो में तत्क्षण करें कार्रवाई : डीएम
धार्मिक मामलो में तत्क्षण करें कार्रवाई : डीएम अधिकारियों के साथ डीएम ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षाप्रतिनिधि, सहरसा शहरविकास भवन सभागार में विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते डीएम ने सभी अधिकारियों को धार्मिक मामले में तत्क्षण कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने इसके […]
धार्मिक मामलो में तत्क्षण करें कार्रवाई : डीएम अधिकारियों के साथ डीएम ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षाप्रतिनिधि, सहरसा शहरविकास भवन सभागार में विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक डीएम विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते डीएम ने सभी अधिकारियों को धार्मिक मामले में तत्क्षण कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने इसके अलावे सभी घटनाओं में भी माकूल कार्रवाई का निर्देश देते अफवाहों पर विशेष नजर रखने को कहा. डीएम ने कहा कि धार्मिक मामलों में लोगों में जल्द आक्रोश पनपता है. इसको देखते हुए ऐसे घटनाओं को किसी भी सूरत में नजरअंदाज ना करें. उन्होंने कहा कि कई विवादों की जड़ जमीन विवाद है. जमीन विवाद को देखते हुए प्रत्येक शनिवार को प्रखंड कार्यालय में सीओ व थानाध्यक्ष जनता दरबार लगा मामलों को निष्पादित करें. पंचायत चुनाव नजदीक है. जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी विनोद कुमार, डीडीसी दारोगा यादव, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, ओएसडी अनिल पांडेय, वरीय उप समाहर्ता किरण सिंेह, डीसीएलअसार राजीव कुमार सहित जिले के बीडीओ, सीओ व अन्य मौजूद थे. वही दुसरी बैठक समाहरणालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम श्री गुंजियाल ने बैंक अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि कृषि, शिक्षा, मत्स्यपालन व उधोग के ऋण में उदारता बरतें. मत्स्यपालन को बढावा देने के लिये त्त्काल ऋण देने का निर्देश दिया. शिक्षा ऋण को असंतोषजनक बताते अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने वसूली तेज करने का भी निर्देश दिया. जीविका के मदद के लिये बैंको को उदारता दिखाने को कहा. बैठक में एलडीएम गोपाल लाल दास सहित अन्य मौजूद थें. फोटो- बैठक 12 – बैठक में निर्देश देते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल, मौजूद एसपी सहित अन्य