फुटबॉल टूर्नामेंट में नीमाटांड़ की टीम चैंपियन

फुटबॉल टूर्नामेंट में नीमाटांड़ की टीम चैंपियन – रोमांचक मैच में मिहियासीमर की टीम को 1-0 से हरायाफोटो 27 बीएएन 62 विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथिप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरामोड़ स्थित नारायणडीह मैदान पर न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब नारायणडीह (जगुडीह) के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:11 PM

फुटबॉल टूर्नामेंट में नीमाटांड़ की टीम चैंपियन – रोमांचक मैच में मिहियासीमर की टीम को 1-0 से हरायाफोटो 27 बीएएन 62 विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुख्य अतिथिप्रतिनिधि, चांदन/कटोरिया नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी क्षेत्र के मथुरामोड़ स्थित नारायणडीह मैदान पर न्यू स्टार स्पोर्टिंग क्लब नारायणडीह (जगुडीह) के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया़ जिसमें सरलाहा स्पोर्टिंग क्लब नीमाटांड़ का मुकाबला मिहियासीमर टीम से हुआ़ रोमांचक मुकाबले में नीमाटांड़ की टीम ने मिहियासीमर टीम को 1-0 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया़ इस टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया था़ तीसरे नंबर पर संगातपुर (कटोरिया) एवं चौथे नंबर पर मोदीकुरा (चांदन) की टीम रही़ मुख्य अतिथि सह अधिवक्ता पृथ्वीचंद मुर्मू के हाथों विजेता टीम के कप्तान पुतुल सोरेन को नकद आठ हजार एक रूपये नकद, उपविजेता टीम के कप्तान राकेश मुर्मू को सात हजार एक रूपये, तीसरे स्थान पर रहे संगातपुर को छह हजार एक रूपये एवं चतुर्थ स्थान पर रहे मोदीकुरा की टीम को पांच हजार एक रूपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया़ पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पृथ्वीचंद मुर्मू ने कहा कि इस तरह के खेल समारोह का आयोजन होने से समाज, गांव व क्षेत्र में एकता मजबूत होती है़ मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका नागेश्वर मुर्मू ने निभायी़ जबकि कमेंट्री बंटी हेंब्रम, गणेश टुडु व राजेंद्र तुरी ने की. लाइंस मैन की भूमिका दीपक मरांडी व सुरेंद्र हांसदा ने निभायी़ पुरस्कार वितरण के दौरान मंच संचालन सुशील सोरेन ने किया़ आयोजन को सफल बनाने में टूर्नामेंट संचालक संतलाल मुर्मू, अतिथि डी मरांडी, राकेश टुडु, कैलाश हेंब्रम, संजय टुडु, सुरेंद्र हांसदा, अध्यक्ष माजेश हांसदा, सचिव संतलाल मुर्मू, उपसचिव बबलू मरांडी, संतलाल हांसदा, मुकेश मुर्मू, दीपक मरांडी आदि ने अहम भूमिका निभायी़

Next Article

Exit mobile version