सहरसा . अंडा व्यवसायी से मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तरकटैया बाजार में शुक्रवार की देर शाम दो अंडा व्यवसायी के साथ नशे में धुत असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने तथा अंडा फोड़ देने के बाद बाजार में तनाव की स्थिति हो गयी.घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद डीएसपी के निर्देश पर बाजार में […]
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तरकटैया बाजार में शुक्रवार की देर शाम दो अंडा व्यवसायी के साथ नशे में धुत असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने तथा अंडा फोड़ देने के बाद बाजार में तनाव की स्थिति हो गयी.घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस को दिये जाने के बाद डीएसपी के निर्देश पर बाजार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार सत्तर गांव निवासी मो सद्दाम व अताउला प्रत्येक दिन की तरह पंचगछिया रेलवे स्टेशन के बगल में ठेला पर अंडा बेचने का काम कर रहा था. देर शाम नशे में धुत पदमपुर निवासी सकलदेव यादव का साला मुंगेर जिला निवासी काजू यादव आया और अंडा लेकर खाने लगा. अंडा खाने के बाद जब दुकानदार ने पैसा मांगा तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना लगा. पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी बिहरा पुलिस को दी.
मौके पर एएसआइ उपेंद्र शर्मा सदलबल पहुंचे और आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा कुछ दूर ले जाने के बाद उसे छोड़ दिया. आरोपी को छोड़ने के बाद दुकानदार पक्ष के लोगों ने भी उसकी पिटाई शुरू कर दी. जीजा व साला दोनों की पिटाई की खबर मिलते ही बाजार में तनाव का माहौल हो गया.
घटना की जानकारी तत्काल डीएसपी को दी गयी. मौके पर डीएसपी सुबोध विश्वास व बिहरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, एएसआइ वकील शर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया. डीएसपी के निर्देश पर मामला शांत होने तक बाजार में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इस मामले में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मो सद्दाम के आवेदन पर काजू यादव व सकलदेव यादव सहित तीन पर कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि बाजार में पुलिस बल लगातार गश्ती कर रही है. मामला शांत हो गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, मामला को शांत कराने की लिए सत्तर पंचायत के पूर्व मुखिया रामनाथ यादव, बिजलपुर मुखिया पिंटु कुमार, सरपंच महेश कुमार चौधरी, सरपंच पुत्र जटाशंकर राय, मो कुर्बान अली, अमीन साहब, सुरेंद्र यादव सहित कई लोग दोनों पक्षों से वार्ता कर रहे हैं.
बाजार के व्यवसायी असुरक्षित सत्तरकटैया व खादिपुर बाजार में आये दिन चोरी, छीना झपटी व शराबियों द्वारा नशे में धुत होकर दुकानदारों को परेशान किये जाने के कारण व्यवसायी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
बाजार में दिन भर जुआरियों का मजमा लगा रहता है और शाम होते ही शराब पीकर लोगों के साथ गाली-गलौज तथा दुकानदारों को परेशान किया जाता है. इस बाजार में खुलेआम अवैध शराब, तारी, गांजे तथा चरस की बिक्री होती है. प्रशासन के जानकारी में रहने के बावजूद उस पर रोक नहीं लगायी जाती है.
बाजार के व्यवसायी प्रदीप साह, बालेश्वर यादव, विधान चंद्र राय, प्रमोद यादव, अमीन साहब, अजय साह, चंद्र माधव यादव, शत्रुघ्न चौधरी, सीताराम चौधरी सहित अन्य ने बताया कि पुलिस द्वारा रात्री गश्ती नहीं किये जाने तथा असामाजिक तत्वों व शराबियों को खुली छूट दिये जाने के कारण व्यवसायियों को परेशानी बढ़ती जा रही है.फोटो – पुलिस 7 – सत्तरकटैया बाजार में गश्त लगाती पुलिस