22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति के कारण नहीं हो रहा मैथिली का विकास

राजनीति के कारण नहीं हो रहा मैथिली का विकास साहित्य अकादमी के पूर्व संयोजक चंद्रनाथ मिश्र ने कहाबढ़ता जा रहा है इंडिया का महत्व व समाप्ति की ओर है भरतीयता सहरसा शहर : अंगरेज को देश से गये 68 साल हो गये, लेकिन देश से अंगरेजियत नहीं जा सकी. भारत का वर्तमान स्वरूप दो भागों […]

राजनीति के कारण नहीं हो रहा मैथिली का विकास साहित्य अकादमी के पूर्व संयोजक चंद्रनाथ मिश्र ने कहाबढ़ता जा रहा है इंडिया का महत्व व समाप्ति की ओर है भरतीयता

सहरसा शहर : अंगरेज को देश से गये 68 साल हो गये, लेकिन देश से अंगरेजियत नहीं जा सकी. भारत का वर्तमान स्वरूप दो भागों में बंटा है. पहला इंडिया जिसका दिनानुदिन महत्व बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें पाश्चात्य सभ्यता व संस्कृति की बू आती है. दूसरा भारत है. जिसमें भारतीयता समाप्त होती दिख रही है.

यह बातें मैथिली साहित्य के प्रकांड विद्वान, प्रसिद्ध कवि व साहित्य अकादमी के पूर्व संयोजक 85 वर्षीय चंद्रनाथ मिश्र ने कही. उन्होंने कहा कि यह पाश्चात्य संस्कृति का ही प्रभाव है कि मातृभाषा मैथिली मिथिला की धरती से ही लुप्त होती जा रही है. यह सब राजनीति के कारण ही हो रहा है.

मैथिली से कमाने खाने वाले लोग ही इस भाषा की समृद्धि से अवरोधक बने बैठे हैं. श्री मिश्र ने कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत मैथिली की सेवा की व इसके विकास के लिए अब तक प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि मैथिली को अष्टम अनुसूची में शामिल होते देखा, लेकिन यह दुर्भाग्य भी है कि तब भी मैथिलभाषियों व इस भाषा के छात्रों की संख्या में वृद्धि नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मैथिली का पाक पहनावा धोती कौतूहल भरी दृष्टि से देखा जायेगा. मिश्र ने कहा कि मैथिलवासियों व खासकर इस नाम से आंदोलन चलाने का दंभ भरने वालों को सजग होना होगा. डॉ कुलानंद झा के आवास पर हुई वार्ता के मौके पर एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव, डॉ धीरेंद्र नारायण झा धीर, प्रो महेंद्र झा, डॉ डीएन साह, प्रो महाविद्या झा, प्रो संजय वशिष्ठ, डॉ बिजली प्रकाश, प्रो ईश्वर चंद्र झा आदि मौजूद थे. फोटो- मैथिली 10- मैथिली के स्थानीय विद्वानों के बीच चंद्रनाथ मिश्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें