पंचायत शक्षिकों का प्रमाणपत्र जमा करने का नर्दिेश
पंचायत शिक्षकों का प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देशतीन दिनों के अंदर प्रमाणपत्र व नियोजन से संबंधित कागजात जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, महिषी प्रखंड क्षेत्र में 2003 से अद्यतन नियोजित पंचायत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों व नियोजन तथा चयन से संबंधित मूल आवेदन व शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों […]
पंचायत शिक्षकों का प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देशतीन दिनों के अंदर प्रमाणपत्र व नियोजन से संबंधित कागजात जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, महिषी प्रखंड क्षेत्र में 2003 से अद्यतन नियोजित पंचायत शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों व नियोजन तथा चयन से संबंधित मूल आवेदन व शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से जांच होगी. इसको लेकर बीडीओ सह प्रखंड नियोजन इकाई के सचिव डॉ अमित कुमार ने सभी पंचायत सचिवों को पत्र निर्गत कर तीन दिनों के अंदर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों अभ्यर्थी फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित हुए हैं व वर्षों से मानदेय लेते रहे हैं. उच्च न्यायालय के अल्टीमेटम देने पर कई शिक्षकों ने त्यागपत्र जमा कर स्वयं को संवैधानिक दंड प्रक्रिया से बचा लिया है, लेकिन अभी भी दर्जनों ऐसे शिक्षक कार्यरत हैं. इतना ही नहीं उच्च न्यायालय द्वारा नियोजित शिक्षकों को विद्यालय के प्रभार से मुक्त किये जाने का आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है. बीडीओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि निगरानी जांच से संबंधित पत्रक की प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है. ससमय प्रमाणपत्र जमा नहीं होने पर संबंधित पंचायत के सचिव व नियोजित शिक्षक कार्रवाई के जिम्मेवार होंगे. पत्र निर्गत होने से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा है व भविष्य की चिंता सताने लगी है.