आठ दिवसीय अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

आठ दिवसीय अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू एसएनएसआरकेएस कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर हुआ आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा सिटीसर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर आठ दिवसीय जयनारायण सिंह समृति अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता छत्री यादव व मुख्य अतिथि डॉ वरुण कुमार ने फीता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

आठ दिवसीय अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू एसएनएसआरकेएस कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर हुआ आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा सिटीसर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर आठ दिवसीय जयनारायण सिंह समृति अंतरराज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन राजद नेता छत्री यादव व मुख्य अतिथि डॉ वरुण कुमार ने फीता काट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्लेबाजी कर किया. उद्घाटन मैच दरभंगा व मधेपुरा के बीच खेला गया. दरभंगा की टीम ने मधेपुरा की टीम को 50 रनों से हराकर मैच पर कब्जा जमाया. दरभंगा टीम के गेंदबाज विक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि खेल से जीवन में संघर्ष करने की क्षमता बढ़ती है. खेल में जिस तरह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैदान पर एकजुटता का परिचय देता है उसी तरह जिंदगी में भी लोग एकजुटता का परिचय दें तो मुश्किल से मुश्किल क्षण को जीत कर आगे बढ़ सकता है. मैच में निर्णायक की भूमिका चंदन सिंह व गुलनियाज टिंकू, उद्घोषक की जिम्मेवारी दिनेश सिंह पिंटू ने निभायी. इस मौके पर शंभु कुमार सिंह, ब्रह्मदेव कामत, मसूद आलम, मुन्ना, बादल बनर्जी, मुन्ना यादव, महबूब अलम जीबू, रौशन सिंह धोनी, सनोज यादव, बैद्यनाथ खिरहरि, एसके कुंदन, रणवीर सिंह, नारायण झा, विश्वनाथ कुमार, उमर हयात गुड्डू सहित अन्य मौजूद थे. आयोजन समिति के नसीम आलम ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता को 15 हजार व उपविजेता को 75 सौ रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा. सोमवार को भागलपुर व खगडि़या के बीच मैच खेला जायेगा. फोटो- खेल 12 – उद्घाटन करते राजद नेता छत्री यादव व मुख्य अतिथि डॉ वरुण कुमार

Next Article

Exit mobile version