निधन पर शोकसभा आयोजित

निधन पर शोकसभा आयोजित प्रतिनिधि, सहरसा सिटी. महावीर मंदिर के पुजारी हीरालाल द्विवेदी का निधन 23 नवंबर को हृदय गति रूक जाने के कारण हो गया. रविवार को मंदिर प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया. केदारनाथ गुप्ता की अध्यक्षता व बजरंग गुप्ता के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने उन्हें नेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

निधन पर शोकसभा आयोजित प्रतिनिधि, सहरसा सिटी. महावीर मंदिर के पुजारी हीरालाल द्विवेदी का निधन 23 नवंबर को हृदय गति रूक जाने के कारण हो गया. रविवार को मंदिर प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया. केदारनाथ गुप्ता की अध्यक्षता व बजरंग गुप्ता के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने उन्हें नेक दिल इनसान बताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में गौरीशंकर गुप्ता, सुशील तुलस्यान, संजय यादुका, सुरेश लाल, पूर्व विधायक संजीव झा, शंकर गुप्ता, संतोष गुप्ता गुड्डू, बैद्यनाथ स्वर्णकार, अनुज यादव, रघु दारूका, अरुण यादुका, शशि सिंह, कुंदन गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रतन गुप्ता, संजीव तुलस्यान, केदार गुप्ता, जयकृष्ण सोनी, सुजीत ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजेन्द्र गुप्ता, गणेश गुप्ता, बालेश्वर भगत, संजय स्वर्णकार सहित अन्य मौजूद थे. विद्युत आपूर्ति आज रहेगी ठप सोनवर्षा राज. सोमवार को सोनवर्षा राज, बनमा ईटहरी तथा सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. उक्त जानकारी सिमरी बख्तियारपुर के विद्युत अभियंता आलोक कुमार ने देते हुए बताया कि मधेपुरा-सोनवर्षा राज संचरण लाइन में पावर ग्रिड द्वारा तकनीकी कार्य के कारण सोमवार को दिन के 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. एसपी ने की समीक्षासहरसा सिटी. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सदर थाना पहुंच कांडों की समीक्षा की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कांडों की अद्यतन जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. थानाध्यक्ष को पांच वर्षों के लूट, डकैती के आरोपित अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि नीतेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. धोखाधाड़ी का मामला दर्ज सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर निवासी त्रिवेणी सिंह ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधाड़ी का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि पूर्व से परिचित सत्यानगर निवासी उपेंद्र सिंह, कायस्थ टोला निवासी राजकुमार सिंह, दिलीप सिंह ने परिवारिक समस्या बता 1 लाख 20 हजार रुपये लिया. बाद में एक नामी कंपनी के एलइडी का काम दिलाने की बात कही, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी वह नहीं दिया. बाद में पैसा देने से भी इनकार कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आयोजन का लिया जायजा सहरसा सिटी. महिषी में आयोजित होने वाले उग्रतारा महोत्सव की तैयारी का जायजा रविवार को सदर एसडीओ जहांगीर आलम व सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने आयोजन स्थल पर जाकर जायजा लिया. अधिकारीद्वय ने मंदिर व मैदान का जायजा लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. मालूम हो कि तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर से प्रस्तावित है.

Next Article

Exit mobile version