Loading election data...

पैक्स अध्यक्ष के 16 पद के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में, तीन दिसंबर को मतदान व चार को होगा मतगणना

तीन दिसंबर को मतदान एवं चार दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 5:20 PM
an image

सौरबाजार क्षेत्र के सभी पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सौरबाजार प्रखंड के सभी पंचायतों में पांचवें चरण में तीन दिसंबर को मतदान है. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. सभी 15 पंचायतों एवं एक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल 63 उम्मीदवार है एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 241 यानी कुल 304 उम्मीदवार मैदान में हैं. खजुरी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए 17, गम्हरिया पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए 12, अजगैबा पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं सदस्य पद के लिए 19, चंदौर पूर्वी में अध्यक्ष के तीन एवं सदस्य पद के आठ, चंदौर पश्चिमी में अध्यक्ष के लिए तीन, सदस्य पद के लिए 11, कढ़ैया में अध्यक्ष के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए आठ, कांप पश्चिमी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए 16, कांप पूर्वी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं सदस्य पद के लिए 20, नादो पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्य पद के लिए 20, रामपुर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए सात एवं सदस्य पद के लिए 22, रौताखेम पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं सदस्य पद के लिए 23, सहुरिया पूर्वी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं सदस्य पद के लिए 15, सहुरिया पश्चिमी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच एवं सदस्य पद के लिए नौ, नगर पंचायत सौरबाजार में अध्यक्ष पद के लिए तीन एवं सदस्य पद के लिए नौ, सुहथ पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए 21, तीरी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चार एवं सदस्य पद के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इसके लिए तीन दिसंबर को मतदान एवं चार दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अब देखना होगा कि किस पंचायत से किनको जीत मिलती है एवं कितने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचा पाते हैं. बीडीओ नेहा कुमारी एवं बीसीओ किशोर कुमार कौशल ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के बाद चार दिसंबर को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version