उग्रतारा, मंडन व मिथिला संस्कृति होगा सेमिनार का विषय

सहरसा : शहरपर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय सेमिनार होगा. रविवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता उदय कृष्ण की अध्यक्षता में सेमिनार समिति के सदस्यों की बैठक हुई. दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का केंद्रीय विषय उग्रतारा, मंडन एवं मिथिला संस्कृति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 7:10 PM

सहरसा : शहरपर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय सेमिनार होगा. रविवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता उदय कृष्ण की अध्यक्षता में सेमिनार समिति के सदस्यों की बैठक हुई.

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का केंद्रीय विषय उग्रतारा, मंडन एवं मिथिला संस्कृति तय किया गया. विषय से संबंधित देश के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों फैकल्टी, पुरातत्वविद और संस्कृत के विद्वानों को राष्ट्रीय सेमिनार में बुलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी सदस्यों ने आमंत्रित सभी विद्वानों के आने-जाने, आवासन और उनके स्वागत में कोई कमी नहीं होने देने की बात कही. जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, पुरी व तिरुपति से विषय विशेषज्ञों व विद्वानों को बुलाने पर सहमति बनी.

अपर समाहर्ता ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद सेमिनार स्थल मंडन धाम पर सभी सदस्यों के साथ स्थल निरीक्षण किया जायेगा और वहीं पुन: बैठक होगी. बैठक में एडीएम भीम प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक, जन संपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल, डॉ विनय कुमार चौधरी, मुक्तेश्वर सिंह, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, दिलीप चौधरी, अमित आनंद सहित अन्य मौजूद थे.

सेमिनार की तैयारी में हुई बैठक में शामिल सदस्यसौर व सोनवर्षा फीडर में नहीं रहेगी बिजलीसौरबाजार. सौरबाजार के रौता व सोनवर्षा के विराटपुर फीडर से सोमवार को सुबह 10 बजे से दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

कनीय अभियंता राजेश कुमार भारती ने कहा कि तकनीकी गड़बडि़यों को दूर करने के लिए काम होने के कारण बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version