11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनरों को एक दिन में ऋण सुविधा उपलब्ध करवा रहा एसबीआइ

सहरसा : सदर भारतीय स्टेट बैंक अपने पेंशनधारी उपभोक्ताओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को स्थानीय मुख्य शाखा परिसर में पेंशनर बैठक सह पेंशन ऋण मेला का आयोजन किया गया. इस ऋण मेला में मुख्य शाखा व बाजार शाखा के 35 पेंशनरों को एक करोड़ 20 लाख रुपये ऋण का वितरण किया […]

सहरसा : सदर भारतीय स्टेट बैंक अपने पेंशनधारी उपभोक्ताओं को सुलभ ऋण उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को स्थानीय मुख्य शाखा परिसर में पेंशनर बैठक सह पेंशन ऋण मेला का आयोजन किया गया. इस ऋण मेला में मुख्य शाखा व बाजार शाखा के 35 पेंशनरों को एक करोड़ 20 लाख रुपये ऋण का वितरण किया गया.

मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव रंजन कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक अपने पेंशनर उपभोक्ता के जरूरतों को ख्याल में रखते हुए सुलभ ऋण सुविधा की योजना के जरिये लोन की चाहत रखने वाले उपभोक्ताओं को उसके पेंशन के अनुरूप लोन की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने बताया कि पेंशन के 18 गुणा ऋण सुविधा बैंक द्वारा देने का प्रावधान है जिसे पांच साल के दौरान 13.2 प्रतिशत वार्षिक सूद के हिसाब से पेंशन धारक को लोन को बैंक को चुकता करना होगा.

उम्र के अनुसार चुकता करना हैइस पेंशन योजना के तहत मूल पेंशनधारी को अधिकतम 14 लाख या पेंशन के 18 गुणा राशि, फैमिली पेंशनधारी को अधिकतम पांच लाख या पेंशन के 18 गुणा ऋण सुविधा आवेदन के एक दिन में पेंशनधारी के खाते में ऋण सुविधा सुलभ तरीके से प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. पेंशनधारी आवेदकों के लिए अलग-अलग उम्र के अनुसार ऋण को चुकता करने का प्रावधान बैंक द्वारा निर्धारित किया गया है.

इसके तहत 76 साल की उम्र तक के पंेशनधारी को दो साल में जहां ऋण का चुकता करना है. वहीं 74 साल के पेंशनधारी को 48 महीना व 74 से कम उम्र वाले पेंशनधारी को 60 महीने में लिए गये ऋण को चुकता करना है. बैंक द्वारा बताया गया कि पेंशन ऋण के लिए पेंशनधारी को एक फोटो के साथ अपना पीपीओ का फोटो कापी बैंक को ऋण आवेदन के साथ समर्पित किया जाना है.

अश्रितों की गारंटी जरूरी हैइसके साथ पेंशनर के गारंटी के रूप में पत्नी व फैमिली पेंशनधारी के लिए परिवार के आश्रित सदस्य के गारंटी देने के बाद ही बैंक द्वारा ऋण की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी.

सोमवार को आयोजित पेंशन ऋण शिविर के मौके पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण झा गोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बैंक द्वारा पेंशनर के हितार्थ इस तरह की ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने को सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग पेंशनधारियों के इस तरह के खयालात रख बैंक ने अपने व्यवसाय के साथ-साथ एक सामाजिक सरोकार का भी ख्याल रखा है.

इस पहल से पेंशनर भी अपने पेंशन के ऋण राशि से अपने व अपने परिवार के जरूरतों को पूरा कर पायेंगे. बैंक अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अब तक इस ऋण योजना के तहत पूर्व में दो हजार पेंशनधारी को यह ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जा चुका है.

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार, मुख्य प्रबंधक ग्रामीण बलदेव झा, बाजार शाखा के प्रबंधक एके झा, पेंशनर पालिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एएन झा, डॉ अवधेश पोद्दार, चमन सिंह, मोल झा, राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर, गंगाधर यादव, फुलेश्वर प्रसाद सिंह, माधव झा, उपेन्द्र नारायण यादव, हरिनंदन सिंह सहित सैकड़ों पेंशनधारी मौजूद थे. फोटो-लोन 9 व 10-शिविर में मौजूद बैंक अधिकारी व पेंशनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें