विराट वष्णिु महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा

विराट विष्णु महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा श्रद्धालु महिलाअों ने तिलाबे नदी से भरा जल राधे-राधे के जयकारे से गूंजता रहा पूरा मार्ग प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज सोहा गांव में सोमवार की सुबह 501 महिला एवं कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ श्रीश्री 108 विष्णु विराट यज्ञ की शुरुआत हुई. गांव के तिलाबे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:44 PM

विराट विष्णु महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा श्रद्धालु महिलाअों ने तिलाबे नदी से भरा जल राधे-राधे के जयकारे से गूंजता रहा पूरा मार्ग प्रतिनिधि, सोनवर्षा राज सोहा गांव में सोमवार की सुबह 501 महिला एवं कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ श्रीश्री 108 विष्णु विराट यज्ञ की शुरुआत हुई. गांव के तिलाबे नदी से अपने-अपने कलशों में जल भरकर सोनवर्षा, मनौरी, रजबड़ा सहित पूरे गांव के भ्रमण के दौरान राधे-राधे एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा का अंत हवन मंडप के परिक्रमा के साथ खत्म हुआ. इसके साथ ही अलग-अलग पंडालों में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिमाओं में उपस्थित यज्ञाचार्य व पंडितों के टीम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण-प्रतिष्ठा दिलवाया गया. आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ में मातृ सेवा शक्ति संस्थान मथुरा की विदुषी हेमलता शास्त्री जी तथा अगमानंद परमहंस जी महाराज का प्रवचन तथा वृंदावन के हरे कृष्ण लीला मंडली द्वारा रासलीला का भी आयोजन निर्धारित है साथ ही महायज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ का आयोजन समस्त सोहा पंचायत के निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है. फोटो- कलश 16- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं

Next Article

Exit mobile version